किसान बिलों का असर वार्ड के उपचुनाव पर,पुलिस के साए में प्रचार करने को मजबूर हुए भाजपाई

 Dabwalinews.com

सिरसा-केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बनाए तीन कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बार्डर पर किसान पिछले एक माह से धरनारत है। किसानों के विरोध से सिरसा नगर परिषद के वार्ड नंबर-29 के उपचुनाव भी अछूता नहीं रहा। किसानों ने शुक्रवार को भाजपा का जमकर विरोध किया और भाजपा के रोड शो में काले झंड़े दिखाए। हालांकि वीरवार को भी कुछ किसानों ने वार्ड में बनाए भाजपा कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया था। वार्ड के रविवार को चुनाव होने है। चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। ऐसे में भाजपा की ओर से आज वार्ड में रोड शो का आयोजन किया गया था। यूको बैंक वाली गली से रोड शो सीएमके कालेज रोड होता हुआ आगे बढ़ रहा था, तभी किसानों ने मोर्चाबंदी करके इसका विरोध शुरू कर दिया। भारी संख्या में पहुंचें किसान हाथों में काले झंड़े लिए हुए थे। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और भाजपा कार्यकत्र्ताओं के हाथों में लिए झंडे व पोस्टर भी फाड़ डालें। एकबारगी स्थिति तनावपूर्ण बन गई थी। लेकिन मौके पर मौजूद थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार व डीएसपी आर्यन चौधरी ने मौके को संभाला। पुलिस ने गुस्साएं किसानों को मनाने की कोशिश की। आखिरकार भारी पुलिस बल के साए में भाजपाई अपना रोड शो पूरा कर पाएं। किसानों ने कृषि बिलों को लेकर भाजपा का विरोध जताया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान न करने की भी अपील की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई