गणतंत्र दिवस समारोह में वरच्युस क्लब को कोविड़-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में समाजहित के उत्कृष्ट कार्य करने हेतु किया सम्मानित
Dabwalinews.com
खेल स्टेडिय़म में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में वरच्युस क्लब को कोविड़-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में समाजहित के उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब सचिव मनोज शर्मा, प्रबंधक समिति के सदस्य तरसेम गर्ग, संतोष शर्मा, परमजीत कोचर, गुरजंट सिंह बराड़, ज्ञानी ज्ञान सिंह, संजीव शाद, प्रणव ग्रोवर, सुखविंद्र चंदी, हरदेव गोरखी, शिक्षाविद् वेद भारती व नरेश शर्मा ने एसडीएम अश्वनी कुमार से प्रशंसा पत्र प्राप्त किया। इसके अलावा वरच्युस कल्ब के प्रधान व शिक्षक सोनू बजाज को कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन में शिक्षा के क्षेत्र में रोजाना ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु सिरसा में आयोजित जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसे लेकर वरच्युस क्लब के संस्थापक केशव शर्मा, मुख्य सलाहकार आत्मा राम अरोड़ा व वरच्युस परिवार के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रधान सोनू बजाज को बधाई दी।वहीं, गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल में आयोजित समारोह में शामिल हुए वरच्युस क्लब के पदाधिकारियों ने शहीदे आजम भगत सिंह व उद्यम सिंह के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धंाजलि दी। सभी ने शहीदों को नमन करने के उपरांत सभी को देश के 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर संबोधन के दौरान क्लब सचिव मनोज शर्मा ने गणतंत्र दिवस के इस मौके पर सभी को स्वच्छता, जल बचाओ व पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया। इससे पहले स्कूल प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची होनहार बेटी गिन्नी गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment