तीन दिवसीय तीसरा वार्षिक वेद प्रचार उत्सव रिसालियाखेड़ा में 23 सेे

Dabwalinews.com
उपमंडल के गांव रिसालियाखेड़ा में आर्य समाज डबवाली के कर्मठ व समर्पित सदस्य आर्य श्रद्धालु परिवार की ओर से तीन दिवसीय तीसरे वार्षिक वेद प्रचार उत्सव के अंतर्गत यजुर्वेद परायण यज्ञ का आयोजन अपने आवास पर किया जा रहा है।जिसमें आर्य समाज के प्रकांड विद्वान व वैदिक प्रवक्ता मोहित शास्त्री बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के सानिध्य में हवन यज्ञ, भजन व प्रवचन होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए आर्य श्रद्धालु अमीं लाल धामू ने बताया कि तीन दिवसीय तीसरा वार्षिक वेद प्रचार उत्सव आगामी 23 जनवरी, शनिवार से 25 जनवरी, सोमवार तक दो सत्रों में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि प्रात:कालीन सत्र प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक होगा। जिसमें हवन यज्ञ, भजन व प्रवचन होंगे। तदोपरांत बाद दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक भजन व प्रवचन होंगे। उन्होंने बताया कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के अनुसार ''वेद भारतीय संस्कृति के प्राचीनतम ग्रंथ हैं, वेद ज्ञान-विज्ञान के अनंत भंडार हैं। सभी सत्य विधाओं का मूल वेदों में विद्यमान है, वेदों से ईश्वर, जीव और प्रकृति का सम्यक् बौध होता है''। अमीं लाल धामू ने बताया कि वार्षिक उत्सव के आयोजन को लेकर उनके पारिवारिक सदस्यों में बेहद उत्साह है और समारोह को सफल बनाने के लिए गौशाला हरियाणा के पूर्व उपाध्यक्ष पतराम तलवाड़ा, श्री गौशाला प्रबंध कमेटी रिसालियाखेड़ा के प्रधान अमीं लाल पारीक के साथ-साथ आर्य समाज डबवाली के पदाधिकारी व सदस्यगण अथक परिश्रम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांववासियों को व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया व दूरभाष पर संपर्क कर ईष्टमित्रों, संबंधियों व आर्य श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जा रहा है ताकि धार्मिक जिज्ञासुओं तक वेद वाणी का संदेश पहुंचाया जा सके।
Source Link - Press Release
Three-day third annual Ved Prachar Utsav at Risaliakheda on 24th

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई