विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत डॉ केवी सिंह ने गांव अबूबशहर में क़रीब 33 लाख रूपए के विकास कार्यों का किया शिलन्यास
Dabwalinews.com
कांग्रेस नेता आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ केवी सिंह ने विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव अबूबशहर के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में बास्केटबॉल, वॉलीबाल के ग्राउंड का व राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ई लाईब्रेरी व जिम हाल का शिलान्यास किया।इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए डॉ केवी सिंह ने बताया कि गांव अबूबशहर में करीब 33 लाख रुपए की लागत से इस योजना के अंतर्गत ई लाइब्रेरी, बास्केटबाल, वॉलीबाल के मैदान के निर्माण के साथ ही जिम के लिए हाल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव अबूबशहर में मंजूर की गई करीब 33 लाख रुपए की राशि में से 7.49 लाख रूपए की लागत से ई लाईब्रेरी,12.54 लाख़ रूपए से बास्केटबाल और वॉलीबॉल खेल ग्राउंड और 12.93 लाख़ रूपए की लागत से व्यामशाला के हाल का निर्माण किया जायेगा।डॉ सिंह ने बताया कि इन विकास कार्यों का शिलान्यस करने हल्का विधायक अमित सिहाग ने आना था, लेकिन पार्टी हाई कमान द्वारा आयोजित मीटिंग होने के कारण उन्हें दिल्ली जाना पड़ गया, इस लिए उनकी जगह मैं आपके बीच पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मैने नारा दिया था कि एक आपको एक वोट के बदले दो विधायक मिलेंगे अत: उसी नारे को सार्थक करते हुए मैं और अमित सिहाग आपकी सेवा में हमेशा खडे हैं।डॉ सिंह ने कहा कि उपरोक्त्त सब निर्माण कार्य होने के बाद गांव में जहां ई लाइब्रेरी से ग्रामीण विद्यार्थियों को अपने गावों में ही शिक्षा का और अधिक लाभ मिलेगा, वहीं जिम, बास्केटबाल और वॉलीबॉल के मैदानों के निर्माण से युवा अपनी खेल प्रतिभा को आसानी से निखार सकेंगे। उन्होंने कहा कि खेल मैदान बनने से युवाओं का रुझान खेलों की तरफ बढ़ेगा जिससे नशे की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। डॉ सिंह ने ग्रामीणों को विश्वास कि भविष्य में भी वो एवम हल्का विधायक अमित सिहाग हलके के विभिन्न गावों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।उन्होंने बताया कि अमित सिहाग ने विधायक आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत करीब एक करोड़ रूपए मंजूर करवाए हैं जिससे गांव मौजगढ़, ओढ़ा व अबूबशहर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, मौजगढ़ में कार्य का शिलान्यास हो चुका है और जल्द ही ओढ़ा में भी विकास कार्यों को शुरु करवा दिया जायेगा। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment