"अक्स ने सड़क सुरक्षा दिवस मनाकर किया नववर्ष कि आगाज़।" "895 रिफ्लेक्टर लगाए 600 मास्क बांटे "

"वर्ष 2019 में 4.37 लाख दुर्घटनाएं में 1.54 लाख ने जान गवा दी, करोना काल में लोक डाउन के दौरान 30% सड़क दुर्घटनाएं कम हुई - जग्गा।"
(डबवाली) : अभिनव शैली से प्रकल्प करने वाली डबवाली की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब अक्स ने इस नववर्ष 2021 के प्रथम दिन का इस्तकबाल सड़क सुरक्षा दिवस मना कर किया।

बिश्नोई धर्मशाला के समीप नेशनल हाईवे पर 895 वाहनों के पीछे निशुल्क रिफ्लेक्टर लगाए गए, 600 लोगों को निशुल्क मास्क प्रदान किए गए और वाहन चालकों को नियमों की जानकारी देते हुए सीट बेल्ट, हेलमेट तथा स्पीड लिमिट के अनुसार चलने की प्रार्थना की गई। साथ ही महामारी के मद्देनजर सबको मास्क पहनेने, हाथ बार-बार धोने और सामाजिक दूरी बनाकर रखने का भी निवेदन किया।  इस अवसर पर वाहनों में सवार यात्रियों को चाय-नाश्ता, ब्रेड पकोड़ा तथा जल सामूहिक लंगर के जरिए उपलब्ध करवाया गया। राह चलते कई नागरिक अपने घरों में खड़े वाहनों के लिए भी संस्था से निशुल्क रिफ्लेक्टर ले गए। 
क्लब प्रधान संदीप चावला की अध्यक्षता तथा संगठन के संभागीय अध्यक्ष शमिन्दर मिगलानी की उपस्थिति में लायंस संगठन के प्रांतीय प्रशासक समाजसेवी सतीश जग्गा ने सड़क सुरक्षा दिवस के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जन को जानकारी दी कि वर्ष 2019 में 4.37 लाख दुर्घटनाएं में 1.54 लाख ने जान गवा दी, तथा पांच लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, भारत में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े डरावने हैं, एनसीआरबी के आंकड़ों का अगर हम विश्लेषण करें तो पाते हैं कि देश में हर घंटे 18 लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं जबकि 48 दुर्घटनाएं हर 60 मिनट में हो रही है। चिंता की बात ये है कि सड़क दुर्घटनाएं सरकारी कोशिशों को धता बताते हुए हर साल बढ़ रही हैं, वर्ष 2018 में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या 1,52,780 थी, जबिक 2017 में ये आंकड़ा 1,50,093 था, राहत की बात यह है कि कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन के दौरान 30% दुर्घटनाओं में कमी आने की जानकारी मिल रही है। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस के जवानों ने संस्था का भरपूर सहयोग किया। क्लब सचिव पंकज पिंकू मेहता तथा उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने सभी का स्वागत किया तथा अंत में कोषाध्यक्ष धीरज गर्ग ने प्रकल्प के सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया। दौ दलों में विभाजित क्लब सदस्यों डॉ मुकेश गोयल, सुशील मेहता, ऋषि पपनेजा, परम धुन्ना, निखिल मेहता, रंजीत सांवतखेड़ा, पवन सिढाना, हरजीत सिंह, अनंत चावला, लविश गोयल तथा दर्शील रहेजा ने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए। डॉ आशीष गोयल, सुनील नंदकानी, सुरेश नागपाल, ऋषि मित्तल, शुभम लूना, संजय खनगवाल, सार्थक पपनेजा तथा मयंक मैहता ने मास्क का निशुल्क वितरण किया। पूर्व अध्यक्ष मुकेश गोयल, पंकज मेहता, सुनील रहेजा, श्रीमती पूनम मेहता, प्रिया मिगलानी, अरविंदर टोनू मोंगा, भव्या, पवन मेहता, संदीप कुमार तथा बिंटू ने लंगर सेवा में समर्पण भाव से अपने दायित्व का निर्वहन किया।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई