CDLU के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने प्रोफेसर जगबीर सिंह जाखड़ को डीन ऑफ कॉलेजेज का कार्यभार सौंपा
Dabwalinews.com
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने विधि विभाग के प्रोफेसर जगबीर सिंह जाखड़ को डीन ऑफ कॉलेजेज का कार्यभार सौंपा है।इससे पहले प्रोफेसर जाखड़ विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं।प्रोफेसर जाखड़ वर्तमान में विधि संकाय के डीन का चौथा कार्यकाल संभाल रहे हैं। उनके दिशा निर्देशन में अनेक विधार्थी डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। इनके पढाये हुए विधार्थी जुडिशरी तथा अन्य सरकारी व गैरसरकारी क्षेत्रों में अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर जाखड़ 11 वर्षों तक विधि विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में विधि विभाग क्षेत्रीय केंद्र के दिनों से लगातार आगे बढ़ा है। प्रोफेसर जाखड़ अनेक चयन समितियों के सदस्य रह चुके है और राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय सेमिनारों के विभिन्न तकनीकी स्तरों में अध्यक्षता कर चुके है। अनेक शैक्षणिक संस्थानों में बतौर रिसोर्स पर्सन अपनी सेवाएं समय समय पर प्रदान करते रहते है। प्रोफेसर जाखड़ विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व कार्यकारी परिषद के सदस्य भी रह चुके है। उनके प्रयासों के कारण विभाग के पास छात्रों और शिक्षकों के लिए कई सुविधाओं से सुसज्जित अपना भवन है पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम की तरफ छात्रों का खासा रूझान है। सिरसा जिले में नियमित रूप से कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करवाकर विस्तार गतिविधियों में उनका उल्लेखनीय योग्दान रहा हैं। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा विधि-विभाग को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में चुना गया है।वह हमेशा छात्रों को शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप विधि विभाग के छात्रों ने कई प्रतियोगिताओं को जिनमे राष्ट्रीय स्तर की मूट कोर्ट प्रतियोगिता भी शामिल है, तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं आदि को भी जीता है।
विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों व गैरशिक्षक कर्मचारियों सहित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों के प्रधानाचार्यों तथा प्राध्यापकों ने प्रो.जे.एस.जाखङ को डीन ऑफ कॉलेजेज बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रोफेसर जाखड़ ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक का धन्यवाद किया और कहा कि कुलपति ने जिस भरोसे के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है वो उसपर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment