corona updates : रिकार्ड 98 प्रतिशत रिकवरी रेट पर पहुंचा,सोमवार को कोरोना के 7 नए केस सामने आए, 19 को किया डिस्चार्ज

Dabwalinews.com
कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले ही सिरसा ने कोरोना की रिकवरी रेट 98 प्रतिशत हासिल कर ली है। यह अब तक का रिकार्ड है।इस रिकार्ड ऊंचाई तक पहले कभी नहीं पहुंचा जा सका। हालांकि सोमवार को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए है, जबकि 19 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार विभाग द्वारा अब तक 1 लाख 85 हजार 900 सैंपल लिए जा चुके है। जिला में कोरोना मरीजों की संख्या 7948 पर पहुंच गई है। जिला में अब तक 113 मौत हो चुकी है।
सक्रिय केस की संख्या 44
जिला में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 44 रह गई है। जिसमें से 19 मरीजों का अस्पताल में और 20 का घर पर ही उपचार किया जा रहा है। अब तक 7791 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके है।
4197 सिरसा शहरी हुए पॉजिटिव
जिला में कोरोना के कुल 7948 मामलों में सिरसा शहरी क्षेत्र के 4197 लोग इसकी चपेट में आए। जबकि डबवाली में 866, ऐलनाबाद में 674, कालांवाली में 528, ओढां में 202, चोपटा में 326, माधोसिंघाना में 244, रानियां में 480, चौटाला में 254 तथा बडागुढ़ा में 177 लोग कोरोना संक्रमित हुए।

सावधानी जरुरी
कोरोना से बचाव को लेकर अभी भी सावधानी बरतें जाने की जरूरत है। लोगों को अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को अपनाने की आवश्यकता है। घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क पहनना चाहिए। कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाने और दूसरों के बचाव के लिए पग-पग पर ऐतियात बरते जाने की नितांत आवश्यकता है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई