नए साल की गुड न्यूज ,पहले दिन शून्य कोरोना केस, 7 डिस्चार्ज
Dabwalinews
वर्ष-2020 में जीवन में उथल-पुथल मचा देने वाले कोरोना महामारी को लेकर सिरसा में नए साल के पहले दिन अच्छी खबर आई है। पहले दिन कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। जबकि 7 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। सिरसा जिला की रिकवरी रेट भी रिकार्ड 97.79 प्रतिशत पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक एक लाख 82 हजार 790 सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें अब तक 7933 केस सामने आ चुके है। जिला में 113 लोगों की कोरोना की वजह से आकस्मिक मौत हो गई।
नए साल के पहले दिन के रिकार्ड को यूं ही बनाए रखने की जरूरत है। कोरोना के खात्मे के लिए हरेक को सतर्कता बरतने की जरूरत है। अभी भी मुंह पर मास्क पहनकर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने की आवश्यकता है। सभी के सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना को मात दी जा सकती है और हम सब इसमें अवश्य ही कामयाब भी होंगे।
No comments:
Post a Comment