32 लोगों के खिलाफ हमला व मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज
Dabwalinews.com
कालांवाली पुलिस ने गांव पक्कां शहीदां निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र जगरूप सिंह की शिकायत पर दो दर्जन लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 147, 148, 149, 323, 427, 429, 452, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकत्र्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे, गंडासी, कापा, तलवार से लैस आरोपियों ने उसके घर पर पथराव किया। घर के सामान को तहस-नहस कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरुभगवान सिंह, रघुबीर सिंह, गग्गी, जगमीत सिंह, सतनाम, लखबीर, गगनदीप, गुरदास, सुखबीर, पम्मी पत्नी सतनाम, संदीप सिंह, हंसराज, फौजा, सुखवंत, लक्ष्मण, राम, जगबीर, मंदीप निवासियान पक्कांशहीदां, जलंदारी, बलकार सिंह, बिट्टू निवासी खतरावंा, शेरू व गोगी निवासी तारुआना के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने सतनाम सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी पक्कां की शिकायत पर नौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और उस पर हमला बोला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर फूला सिंह, गग्गु, गुरतेज सिंह, जनक, सतनाम, गुरप्रीत, मंदर सिंह निवासी गांव पक्कां व अवतार सिंह निवासी कालांवाली व बल्लां के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment