एस.पी. साहब के आश्वासन पर एस.एच.ओ. सिविल लाइन से तीसरे दिन तुड़वाया अनशन, लेकिन धरना जारी रहेगा
Dabwalinews.com
आम आदमी पार्टी सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, उनकी पत्नी, दोनो पुत्रों व दोनो पुत्रवधुओं के खिलाफ 326जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और हंसराज सामा की गिरफ्तारी करके न्यायिक हिरासत में रखने के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की मानते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया है कि इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच करवाई जायेगी।पुलिस अधीक्षक महोदय के आश्वासन की जानकारी एस.एच.ओ. साहब सिविल लाइन व सुरक्षा अधिकारी सुभाष तरड़ ने अनशन स्थल पर पहुंच कर दी कि पुलिस अधीक्षक महोदय की निगरानी में उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दूध-का-दूध और पानी-का-पानी किया जायेगा। एस.एच.ओ. सिविल लाइन ने जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार को दूध पिलाकर अनशन तुड़वाया। विरेन्द्र कुमार ने बताया कि आमरण अनशन समाप्त किया है लेकिन जब तक निष्पक्ष जांच नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा, एक मामूली-सा झगड़ा कैसे 326 जैसी संगीन धाराओं में बदल गया। जब तक आम आदमी पार्टी इस मामले की तह तक नही जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर युवा जोन उपाध्यक्ष राजन हिन्दुस्तानी, जिला महासचिव ताराचन्द फौजी, महावीर कंदेला, वरिष्ठ नेता हरबंस लाल, विधानसभा उपाधयक्ष प्रमोद वधवा, सतनाम, लखबीर चन्द, सेवक राम, कपिल कुमार, निखिल कुमार, युवा नेता सौरव राठौर, अंकुश शर्मा, नरेश मेहता, योगेश, भुवन, पार्थव, हरकिशन, रवि राजपूत शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment