गांव दीवान खेड़ा में भारत रतन डॉ. बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा शरारती लोगों ने किया खंडित
Dabwalinews.com
डबवाली में स्थित गांव दीवान खेड़ा, हरियाणा, में भारत रतन डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी की प्रतिमा को किसी शरारती लोगों कि तरफ से खंडित किया गया।सूचना मिलते ही बटवाल युवा वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा, के अध्यक्ष राजकुमार लखोत्रा और युवा अध्यक्ष राजेंद्र लहोरिया (जिंदू) मोके पर पहुंचे और गांव के पूर्व सरपंच हंसराज माडी जी, को साथ लेकर प्रतिमा की मरम्मत करवाई। और साथ में वहां खड़े लोगों को डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन और संघर्ष के बारे में जागरूक किया ओर युवा अध्यक्ष राजेंद्र लहोरिया (ज़िंदू) ने लोगों को बताया कि भारत रत्न डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जी ने अपने जीवन के 65 वर्षों में देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रतिमा को ठीक करवाने के बाद अध्यक्ष राजकुमार लखोत्रा और युवा अध्यक्ष राजेंद्र लहोरिया (जिंदू) ने बटवाल युवा वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी को नमन किया।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment