तीन ट्रांसफार्मरों से डेढ़ लाख के उपकरण चोरी,पैदा होता है संदेह,विभाग भी जांच के घेरे में ?

Dabwalinews.com
बिजली के ट्रांसफार्मरों से कीमती उपकरण चुराने का सिलसिला जारी है।विद्युत निगम पंजुआना के एसडीओ राजेश कुमार की ओर से गांव भंगु निवासी सरूप सिंह पुत्र भागमल के खेत में स्थित बिजली के ट्रंासफार्मर से 50260 रुपये के उपकरण चोरी होने की शिकायत बडागुढ़ा थाना में दर्ज करवाई है। इसी गांव निवासी मिठू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह के खेत से भी अज्ञात व्यक्ति ट्रांसफार्मर से 50260 रुपये कीमत के उपकरण चुरा ले गया। जबकि गांव बप्पां में देसराज पुत्र महंगाराम के खेत में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर को भी चोरों ने निशाना बनाया। यहां से भी 50260 रुपये कीमत का सामान चुरा लिया और फरार हो गए। बड़ागुढ़ा पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पैदा होता है संदेह
बड़ागुढ़ा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर बिजली के ट्रंासफार्मरों में चोरी होती है। चोर ट्रंासफार्मर से चोरी करते है। वैसे तो चोर जल्दबाजी करके फरार होना चाहेंगे, यदि वे तसल्लीबख्श भी चोरी करते है, तब भी क्या वे तीनों ट्रंासफार्मर से एकसमान उपकरण चोरी करेंगे? निगम अधिकारियों द्वारा तीनों ही चोरी के मामलों में चोरीशुदा संपत्ति की कीमत 50260 रुपये आंकी गई है, जोकि संदेह पैदा करता है। आखिर किसी ट्रांसर्फार से ज्यादा और किसी से कम सामान चोरी हुआ होगा? किसी में अधिक तेल होगा और किसी में कम तेल होगा? लेकिन तीनों ही मामलों में चोरीशुदा संपत्ति एकसमान कैसे हो सकती है?
विभाग भी जांच के घेरे में ?
बिजली के ट्रंासफार्मरों में चोरी किया जाना आसान नहीं है। यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। बिजली का करंट लगने से मौत लाजिमी है। इसके बावजूद चोर तसल्लीबख्श वारदात को अंजाम देते है। इन चोरियों को लेकर विभाग भी जांच के घेरे में है। चूंकि चोरों को यह ज्ञात है कि अमुक लाइन में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस एरिया में ट्रांसफार्मर में चोरी करना सुरक्षित है। इसके साथ ही चोरी हुए सामान को अधिक दर्शाए जाने की भी प्रबल आशंकाएं है। यह भी कि चोरी हुए सामान का आंकलन विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाता है। जबकि मामले की जांच का ठीकरा पुलिस विभाग पर फोड़ा जाता है। यदि मामले में पुलिस द्वारा निगम अधिकारियों की ही जांच की जाए तो संभवत: अनेक मामलों को ट्रेस करने में अवश्य ही सफलता हासिल होगी। अथवा चोरीशुदा सामान की कीमत में अवश्य ही कटौती होगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई