ओवरलोडिड वाहनों को आरटीए टीम की लोकेशन शेयर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश.कराधान विभाग सिरसा का क्लर्क व साथी नामजद
Dabwalinews.com
प्रदेशभर में सक्रिय ओवरलोडिड वाहन चालकों को आरटीए टीम की लोकेशन शेयर करने वाले गिरोह में सिरसा की सहभागिता भी सामने आई है।आरटीए सचिव की शिकायत पर नाथूसरी चौपटा पुलिस ने जिला आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा के एक क्लर्क व उसके साथी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरटीए सिरसा के सचिव हीरा सिंह की ओर से पुलिस में दी गई शिकायत में कराधान विभाग के क्लर्क सतबीर सिंह व मंजीत उर्फ राजू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने का आग्रह किया गया था। शिकायत में बताया कि आरोपियों द्वारा ओवरलोडिड वाहनों को रेड मारने वाली आरटीए टीम की लोकेशन शेयर की ताकि वे जुर्माने से बच सकें। आरोपियों ने 31 दिसंबर को नेजियाखेड़ा एरिया में चैकिंग करने गई आरटीए टीम की लोकेशन शेयर की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कराधान विभाग के क्लर्क सतबीर सिंह व मंजीत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व 8 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी ऐलनाबाद जगत सिंह द्वारा अपने हाथों में लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
प्रदेशभर में सक्रिय है रैकेट
टैक्स चोरी करने वालों को बचाने वाला गिरोह पूरे प्रदेश में सक्रिय है। इस गिरोह के सदस्यों द्वारा वाहन चालकों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया हुआ है। जिसकी सदस्यता की एवज में मासिक शुल्क वसूला जाता है। ओवरलोड होकर जाने वाले वाहन चालकों को व्हाट्सअप पर आरटीए टीम की लगातार लोकेशन प्राप्त होती रहती है। गिरोह के सदस्य आरटीए टीम का लगातार पीछा करते है और व्हाट्स पर पर उनकी लोकेशन शेयर करते है। इस प्रकार गिरोह के लोग अपने सदस्य वाहन चालकों को जुर्माने से बचाने का कारोबार करते है। इस रैकेट की सक्रियता से सरकार को हर माह लाखों रुपये टैक्स का नुकसान होता है। लोकेशन शेयर होने से आरटीए की टीम को कुछ हाथ नहीं लगता। चूंकि वाहन चालक अपनी दिशा बदल लेते है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment