चोरों के निशाने पर बिजली के ट्रासफार्मर,बिजली के ट्रांसफार्मरों में नहीं रहा 'करंट'!
Dabwalinews.com
इन दिनों चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मरों को ही अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बिजली के ट्रंासफार्मरों को छूना जान जोखिम में डालने के समान है। लेकिन चोर इन ट्रांसफार्मरों से कीमती उपकरण व तेल ही चुरा ले जा रहे है। एक-एक ट्रांसफार्मर से चोरी होने वाले सामान की कीमत 40 से 50 हजार के बीच होती है। पुलिस द्वारा शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया जाता है, लेकिन ऐसे मामले ट्रेस नहीं हो पातें।बिजली के ट्रांसफार्मरों से चोरी की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। चोरी की वजह से जहां निगम को नुकसान हो रहा है, वहीं विद्युत आपूर्ति भी बाधित होती है। विद्युत निगम डबवाली के एसडीओ वाई.जैन की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया गया है कि गांव अलीकां में राजेंद्र सिंह के खेत में स्थापित बिजली के ट्रांसफार्मर से अज्ञात व्यक्ति उपकरण व तेल चुरा ले गया, जिसकी कीमत 49540 रुपये बताई गई है। शहर डबवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ऐसा ही एक अन्य मामला विद्युत निगम चौटाला के जेई छोटूराम की ओर से सदर डबवाली थाना में दर्ज करवाया गया है, जिसमें बताया गया है कि गांव राजपुरा माजरा निवासी वरयाम चंद के खेत में स्थापित बिजली के ट्रंासफार्मर से अज्ञात व्यक्ति ने 44053 रुपये के उपकरण व पुर्जे चुरा लिए है। पुलिस की ओर से इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment