विधायक अमित सिहाग ने धर्मपत्नी संग टिकरी बॉर्डर पर जाकर दी किसानों को नव वर्ष की शुभकामनाएं
पूरी रात किसानों संग व्यतीत कर, परमात्मा से आंदोलन की सफलता की मांगी कामना
Dabwalinews.com
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने अपनी धर्मपत्नी शुभ्रा सिहाग संग टिकरी बॉर्डर जाकर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर किसानों से राम रमी की और पूरी रात किसानों संग व्यतीत कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
विधायक ने कहा की आज नववर्ष पर जब किसान अपने हकों के लिए कड़ाके की सर्दी में अपने घरों से दूर बैठे हैं तो हमारा नैतिक फर्ज बनता है कि हम उनका परिवार बनकर उनके पास पहुंचे और इसी के तहत वो किसानों के बीच पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों में आंदोलन के इतने दिन बीत जाने के बाद भी जिस प्रकार से जोश व जज़्बा है वो साबित करता है कि ये आंदोलन निश्चित ही सफल होगा।किसानों के बीच पहुंची विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती शुभ्रा सिहाग ने कहा कि वो भी किसान परिवार से सम्बन्धित हैं और उनके मायके व ससुराल दोनों ही पेशे से किसान हैं तो ऐसे में वो एक किसान की बेटी और बहु बनकर यहां आई हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से छोटे बच्चे से लेकर बुज़ुर्ग और महिलाएं इस आंदोलन में अपने हकों के लिए डटे हुए हैं इसको देख कर ये स्पष्ट है कि सरकार को इनके आगे झुकना पड़ेगा। उन्होंने भगवान ने कामना की कि इस आन्दोलन की जल्द जीत हो और किसान जल्द से जल्द अपनी मांगों को मनवा अपने घरों को लौट आएं। विधायक ने आज नववर्ष के पहले दिन टिकरी बॉर्डर पर विभिन्न टेंटों में जाकर किसानों का कुशल क्षेम पूछते हुए उनके साथ बैठ कर लंगर प्रसाद शका और राम रमी की।ज्ञात रहे कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह भी विधायक द्वारा शुरू की गई बस सेवा के माध्यम से कुछ दिन पहले दिल्ली गए हुए हैं और वो भी किसान भाईयों के बीच रहकर वहां आंदोलन में लगातार भाग लेते हुए किसानों की हौसला अफजाई कर रहे हैं।
Source Link - ,Press Release
No comments:
Post a Comment