गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के प्रांगण में 72 वां गणतंत्र दिवस आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Dabwalinews.com
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के प्रांगण में 72 वां गणतंत्र दिवस आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती पुष्पा जिंदल ने अदा की । उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व के इतिहास व महत्व पर रोशनी डालते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री नीरज जिंदल ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले साल भारतीय वायु सेना में शामिल राफेल लड़ाकू जेट पहली बार परेड में भाग ले रहे हैं। व् उन्होंने देश में चल रही महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सरहाना की । इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते देश के वैज्ञानिको द्वारा तैयार की गई वैक्सीन जिसने हमे सुरक्षा प्रदान की है जोकि एक प्रश्नसनीय कार्य है। इस अवसर पर श्री हंसराज, डॉ. महेश बंसल, डॉ. कुलविंदर सिंह संधू, श्री सुखपाल सिंह भाटी, एनसीसी CTO प्रिंस सिंगला, असिस्टेंट प्रो. मानिक जिंदल व टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित था
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई