लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी काबू पूछताछ में 11 अपराधिक वारदातें कबूली
Dabwalinews.com
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए हुड्डा सैक्टर-19 सिरसा से सिरसा शहर व आसपास के ईलाकों मे लूटपाट करने वाले गिरोह को काबू करने मे बडी सफलता हासिल की है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि पकडे गये आरोपियों की पहचान सन्नी पुत्र काला सिंह निवासी थैहड़ मोहल्ला रानियां गेट सिरसा, मनप्रीत उर्फ जस्सू पुत्र मंगल निवासी फ्लैट नम्बर 109-B हाऊसिंग बोर्ड सैक्टर 19 सिरसा व अनिल उर्फ मेंढक पुत्र सोमा राम निवासी थैहड़ मोहल्ला रानियां गेट सिरसा के रूप में हुई है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि लूटपाट व छिना-झपटी की हुई इन वारदातों को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने जांच की जिम्मेवारी सीआईए सिरसा पुलिस को सौंपी थी जिन्होने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए यह कामयाबी हासिल की है । उन्होने बताया कि सीआईए की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान महत्वपूर्ण सूचना मिली कि शहर मे लूटपाट करने वाले तीन व्यक्ति चोरीशुदा बाईक सहित हुड्डा सैक्टर-19 में जलघर के नजदीक किसी लूटपाट की फिराक मे खडे हैं । इस सूचना पर सीआईए टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुये जलघर के नजदीक से तीनों आरोपियों को चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित काबू कर लिया । डीएसपी आर्यन चौधरी व इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से खाजाखेडा गांव के नजदीक से लूटा गया मोबाईल फोन और इसके अलावा चार चोरीशुदा मोटरसाइकिल व कुछ नगदी भी बरामद हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों ने शहर सिरसा व आसपास के ईलाकों मे लूटपाट की 11 वारदातें करनी कबूल की हैं । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान कई अन्य अपराधिक वारदातों तथा गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर लूटपाट व छिना झपटी की संपत्ति बरामद की जाएगी ।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने निम्नलिखित वारदातें कबूल की हैं-
1. दिनाँक 18.11.2020 को खाजाखेड़ा के नजदीक एक व्यक्ति से 4000 रुपए व एक मोबाइल फ़ोन छीना था ।
2. करीब एक बर्ष पहले CMK कॉलेज के पास एक दुकान का ताला तोड़कर 1450 रुपये चोरी किये थे
3. करीब 9 माह पहले बुटाराम कॉलोनी से एक व्यक्ति से 5000 रुपए व एक मोबाइल फ़ोन छीना था ।
4. करीब 9 माह पहले रानियां रोड पर बड़ा पीरखाना के पास एक व्यक्ति से मोबाइल फ़ोन छीना था ।
5. करीब 8 माह पहले मंगाला रोड पर एक सिलेंडर वाले से चाकू की नोक पर 3900 रुपये छीने थे ।
6. करीब अढाई माह पहले शमशाबाद पट्टी से एक बाइक सवार से 1400 रुपये व मोबाइल फ़ोन छीना ।
7. करीब 5 माह पहले सिकंदरपुर पुल के ऊपर दो बाइक सवारों से 2000 रुपये, बैग व बाइक लूटी थी ।
8. करीब 5 माह पहले GH सिरसा से एक Hero Honda CD Deluxe मोटरसायकिल चोरी किया था ।
9. करीब 15 दिन पहले सुरतगड़िया चौक पर एक व्यक्ति से रात्रि के समय 1400 रुपये लूटे थे ।
10. करीब 15 दिन पहले बस स्टैंड के नजदीक रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति से ओप्पो का मोबाइल फ़ोन व 1500 रुपये लूटे थे ।
11. करीब 20/25 दिन पहले दिल्ली पुलिया पर एक व्यक्ति से 1700 रुपये छीने थे
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए हुड्डा सैक्टर-19 सिरसा से सिरसा शहर व आसपास के ईलाकों मे लूटपाट करने वाले गिरोह को काबू करने मे बडी सफलता हासिल की है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि पकडे गये आरोपियों की पहचान सन्नी पुत्र काला सिंह निवासी थैहड़ मोहल्ला रानियां गेट सिरसा, मनप्रीत उर्फ जस्सू पुत्र मंगल निवासी फ्लैट नम्बर 109-B हाऊसिंग बोर्ड सैक्टर 19 सिरसा व अनिल उर्फ मेंढक पुत्र सोमा राम निवासी थैहड़ मोहल्ला रानियां गेट सिरसा के रूप में हुई है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि लूटपाट व छिना-झपटी की हुई इन वारदातों को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने जांच की जिम्मेवारी सीआईए सिरसा पुलिस को सौंपी थी जिन्होने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए यह कामयाबी हासिल की है । उन्होने बताया कि सीआईए की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान महत्वपूर्ण सूचना मिली कि शहर मे लूटपाट करने वाले तीन व्यक्ति चोरीशुदा बाईक सहित हुड्डा सैक्टर-19 में जलघर के नजदीक किसी लूटपाट की फिराक मे खडे हैं । इस सूचना पर सीआईए टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुये जलघर के नजदीक से तीनों आरोपियों को चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित काबू कर लिया । डीएसपी आर्यन चौधरी व इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से खाजाखेडा गांव के नजदीक से लूटा गया मोबाईल फोन और इसके अलावा चार चोरीशुदा मोटरसाइकिल व कुछ नगदी भी बरामद हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों ने शहर सिरसा व आसपास के ईलाकों मे लूटपाट की 11 वारदातें करनी कबूल की हैं । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान कई अन्य अपराधिक वारदातों तथा गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर लूटपाट व छिना झपटी की संपत्ति बरामद की जाएगी ।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने निम्नलिखित वारदातें कबूल की हैं-
1. दिनाँक 18.11.2020 को खाजाखेड़ा के नजदीक एक व्यक्ति से 4000 रुपए व एक मोबाइल फ़ोन छीना था ।
2. करीब एक बर्ष पहले CMK कॉलेज के पास एक दुकान का ताला तोड़कर 1450 रुपये चोरी किये थे
3. करीब 9 माह पहले बुटाराम कॉलोनी से एक व्यक्ति से 5000 रुपए व एक मोबाइल फ़ोन छीना था ।
4. करीब 9 माह पहले रानियां रोड पर बड़ा पीरखाना के पास एक व्यक्ति से मोबाइल फ़ोन छीना था ।
5. करीब 8 माह पहले मंगाला रोड पर एक सिलेंडर वाले से चाकू की नोक पर 3900 रुपये छीने थे ।
6. करीब अढाई माह पहले शमशाबाद पट्टी से एक बाइक सवार से 1400 रुपये व मोबाइल फ़ोन छीना ।
7. करीब 5 माह पहले सिकंदरपुर पुल के ऊपर दो बाइक सवारों से 2000 रुपये, बैग व बाइक लूटी थी ।
8. करीब 5 माह पहले GH सिरसा से एक Hero Honda CD Deluxe मोटरसायकिल चोरी किया था ।
9. करीब 15 दिन पहले सुरतगड़िया चौक पर एक व्यक्ति से रात्रि के समय 1400 रुपये लूटे थे ।
10. करीब 15 दिन पहले बस स्टैंड के नजदीक रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति से ओप्पो का मोबाइल फ़ोन व 1500 रुपये लूटे थे ।
11. करीब 20/25 दिन पहले दिल्ली पुलिया पर एक व्यक्ति से 1700 रुपये छीने थे
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment