दिल्ली के एडीशनल चीफ सैक्ट्री ने डबवाली में किया आईवीएफ के कैलेंडर का विमोचन
Dabwalinews.com

अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा चौटाला रोड पर स्थित सभागार हाल में पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला की अध्यक्षता एवं विशिष्ठ अतिथियों में सुप्रसिद्ध व्यापारी शाम लाल जिंदल गंगा एवं प्रवीण सिंगला के सानिध्य में आयोजित एक समारोह में पहुंचे दिल्ली सरकार के एडीशनल चीफ सैक्ट्री प्रवीण गुप्ता आईएएस ने संस्था द्वारा प्रकाशित वर्ष 2021 के कैलेंडर का विमोचन करते हुए कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज एक ऐसा संगठन है जिसका प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में राष्ट्र-समाज और जरुरतमंदों की सहायता के लिए सदैव अग्रणी रहता है। गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दुख-सुख में एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति स्वयं को अकेला महसूस न करे। इस समाज ने दान के क्षेत्र में दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यहां तक की महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलते हुए इस समाज ने देशभर में अस्पताल, अनाथालय, गऊशालाएं, मंदिर, धर्मशालाएं, स्कूल जैसी बहुत सी ऐसी संस्थाओं का निर्माण किया है। जिनका देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर सीधा लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा एवं पुण्य के कार्य के लिए दान करता है। महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी उन पर अपार कृपा बनाए रखती है। संस्था के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने प्रवीण गुप्ता का जीवन परिचय करवाते हुए कहा कि यह एक कर्मठ, ईमानदार एवं साफ छवि के ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सभा के समापन पर शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति शाम लाल जिंदल गंगा एवं प्रवीण सिंगला ने तालियों की गूंज के बीच प्रवीण गुप्ता को शॉल औढ़ाकर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष प्रीतम बांसल, सुरेंद्र सिंगला सहित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें संस्था की शॉल एवं वैश्य कुटुम्बकम भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों में दविंद्र मित्तल, संदीप बांसल गंगा, अंकुर गर्ग, राकेश बांसल, मदन लाल गर्ग, भीमराज गर्ग, प्रो. विजय गर्ग, कृष्ण गर्ग बीकेओ, दिनेश गुप्ता, इन्द्रजीत गर्ग, रूपिन्द्र गोयल, मुनीष गुप्ता धुनीकां, विनोद गर्ग, ललित बांसल, कर्ण गोयल, राज कुमार गर्ग, कातिक बांसल, सुधीर बांसल सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment