लायंस क्लब आस्था ने जरुरतमंदों में 500 गर्म टोपियां व जुराबों का किया वितरण
Dabwalinews.com
लायंस क्लब आस्था ने ठिठुरती सर्दी व घने कोहरे को देखते हुए शुक्रवार को रेलवे फाटक के पास स्थित लेबर चौक में जरुरतमंदों में 500 गर्म टोपियां व जुराबों का वितरण किया। इसके साथ ही क्लब प्रधान चंद्रमोहन जग्गा की अध्यक्षता में कार, जीप, ट्रैक्टरों, बाइक्स, ई-रिक्शा व अन्य वाहनों पर करीब 1200 रेडिय़म युक्त स्टीकर भी लगाए। इससे धुंध के बीच हादसों से बचा जा सकेगा। इस मौके पर चंद्रमोहन जग्गा ने कहा कि ठंड में बेहाल हो रहे लोगों को ठंड से राहत प्रदान दिलाना एक पुण्य कार्य है। इसके लिए सब लोगों को अपनी सामथ्र्य अनुसार सहयोग करना चाहिए। लायंस क्लब आस्था का यह प्रकल्प भी इसी दिशा में एक प्रयास है। इस अवसर पर लायंस क्लब संगठन के जनपद चीफ एडमिनस्ट्रिेटर सतीश जग्गा, रीजन चेयरमैन शमिंद्र मिगलानी, जनपद अधिकारी मुकेश कामरा, प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रवीण सिंगला व अनिल गोयल के अलावा क्लब सचिव मदन गर्ग, कोषाध्यक्ष कुलदीप सूर्या, सर्वप्रीत सेठी सोनू, डा. नितिन बांसल, प्रवीण गर्ग, अजय गर्ग, नरेंद्र कुमार, अशोक सिंगला, विक्की जिंदल, प्रेम गोयल आदि ने सहयोग किया।
इससे पहले मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लायंस क्लब आस्था की ओर से चौटाला रोड़ पर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज शिव मंदिर के बाहर ब्रेड पकौडे व चाय का लंगर भी लगाया गया। लंगर कार्य में क्लब सचिव मदन गर्ग के परिवार ने विशेष सहयोग किया।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment