किसान आंदोलन के समर्थन में 19 जनवरी को किसानों द्वारा निकाला जाएगा किसान ट्रेक्टर मार्च- डॉ केवी सिंह
Dabwalinews.com
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह के नेतृत्व में आज एक निजी होटल में, कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ़ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में एक किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें हल्का डबवाली के किसानों ने भारी संख्या में शिरकत कर आंदोलन को और अधिक मजबूती देने के लिए और सरकार पर दबाव बनाने पर चर्चा की। सभा की शुरूआत में शहीद किसानों को 2मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ केवी सिंह ने कहा कि इतनी कड़ाके की सर्दी में किसान सड़कों पर अपने हकों के लिए लगातार आंदोलनरत है और अनेक किसान आंदोलन में शहादत पा चुके हैं लेकिन मौजूदा सरकार किसानों की मांगों को मानने की बजाय आंदोलन को लंबा करके इसे खत्म करना चाहती है जोकि कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि कहा कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार ऐसा शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा इतना बड़ा आंदोलन देखा है, जिसमें 36बिरादरी के लोग राजनीति से ऊपर उठकर भाइचारे की भावना दिखाते हुए अपने हकों के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और ये आंदोलन अब जन आंदोलन का रुप ले चुका है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में जीत किसानों की ही होगी और अन्त में सरकार को इस आंदोलन और किसानों के आगे झुकना पड़ेगा।डॉ सिंह ने कहा कि किसी भी देश की ताक़त उसकी आर्थिक स्थिति होती है और जिस देश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती वो देश हमेशा गुलामी की तरफ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थव्यस्था खासतौर पर किसानी के उपर निर्भर है और अगर हमारा किसान कमजोर होगा तो हमारा देश भी कमजोर होगा।अत: देश और किसान के हक में सरकार को इन काले कानूनों को वापिस लेने का काम करना चाहिए। डॉ सिंह ने कहा कि इन कानूनों का नुकसान केवल किसानों को ही नहीं बल्कि मजदूर, व्यापारी एवम् आमजन को भी होगा इसलिए हर आमजन का भी फर्ज बनता है कि इस आंदोलन में बढ़ चढ़ कर तन मन धन से सहयोग किया जाए।
सभा में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि हल्के के किसानों की तरफ से किसान आंदोलन के समर्थन में 19 जनवरी को ट्रैक्टर यात्रा निकाली जायेगी जोकि कालुआना से शुरू होकर बिज्जुवाली, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुकावाली, ओढा से होती हुई चोरमार पहुंचेगी और वहां इसका समापन होगा। डॉ केवी सिंह ने किसान साथियों से आगामी 26जनवरी की दिल्ली में निकाली जाने वाली ट्रैक्टर यात्रा के लिए भी अधिक से अधिक संख्या में अपने ट्रैक्टर व वाहनों पर दिल्ली जाने की भी अपील की ताकि सरकार पर और अधिक दबाव बनाया जा सके।
No comments:
Post a Comment