धरने के 12 वां दिन : डीएसपी संजय कुमार बना रहे सामा परिवार पर राजीनामा का दबाव- विरेन्द्र कुमार
Dabwalinews.com
आम आदमी पार्टी सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, उनकी पत्नी, दोनो पुत्रों व दोनो पुत्रवधुओं के खिलाफ 326 जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और हंसराज सामा की गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में रखने के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का धरना लघु सचिवालय में 12 वें दिन भी जारी रहा। 12 वें दिन धरने का नेतृत्व वरिष्ठ नेता हरबंस लाल ने किया। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने बताया कि डीएसपी संजय कुमार राजीनामा करने के लिए सामा परिवार पर दबाव बना रहे है, बीते शनिवार को जांच के लिए डीएसपी संजय कुमार ने सामा परिवार के सदस्यों को अपने कार्यालय में बुलाया और राजीनामा करने का दबाव डालने लगे। जैसे-ही इस बात की भनक धरने पर बैठे पार्टी पदाधिकारियों को मिली तो सभी पदाधिकारी धरना छोडक़र डीएसपी संजय कुमार के कार्यालय में पहुंच गये, पार्टी पदाधिकारियों ने डीएसपी साहब से कहा कि एसपी साहब की तरफ से निष्पक्ष जांच का विश्वास दिलाया गया है, इसलिए आप सिर्फ जांच करें, परन्तु डीएसपी साहब ने कहा कि अगर राजीनामा नहीं करोगे तो बगैर जांच के न्यायिक प्रक्रिया में कोर्ट में इस मामला को भेज देंगे। विरेन्द्र कुमार ने आगे कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच से कुछ भ्रष्ट डॉक्टरों और कुछ भ्रष्ट पुलिस कर्मचारियों के गिरोह का पर्दाफाश होगा जो नकली चोटों की मेडिकल रिपोर्ट बनाकर, असली मुकदमे दर्ज करके आम नागरिकों को फंसाकर लाखों की काली कमाई कर रहा है, इसलिए निष्पक्ष जांच न करके राजीनामा करने का दबाब बनाया जा रहा है और राजीनामा नहीं करने पर निष्पक्ष जांच करने की बजाये बगैर जांच के ही मामले को न्यायिक प्रक्रिया में भेजने की तैयारियां चल रही है ताकि छोटी-मोटी लड़ाइयों को संगीन धाराओं में बदलकर लाखों की वसूलों करने वालों कर नाम उजागर ना हो। आम आदमी पार्टी इस खेल का पर्दाफाश करके रहेगी। पुलिस के बदलते रवैये की सूचना प्रदेश नेतृत्व को दे दी गई है। अब आम आदमी पार्टी अपने कदम पीछे हटाने वाली नही है। आज के धरने पर युवा जोन उपाध्यक्ष राजन हिन्दुस्तानी, जिला महासचिव ताराचन्द फौजी, महावीर कंदेला, विधानसभा उपाधयक्ष प्रमोद वधवा, सतनाम, अंकुश शर्मा, युवा नेता सौरव राठौर, अंकुश शर्मा, नरेश सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment