श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ 1 फरवरी से 27 फरवरी तक

Dabwalinews.com
डबवाली में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ 1 फरवरी से होगा और यह 27 फरवरी तक चलेगा |यह जानकारी देते हुए डबवाली नगर के संयोजक सुदर्शन मित्तल ने बताया कि अभियान को सफलतापूर्वक और जन जन तक पहुंचाने के लिए 24 जनवरी 2021 रविवार को दोपहर 3 बजे अग्रवाल धर्मशाला में शहर की सभी धार्मिक, शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की एक विशाल बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस महायज्ञ में प्रत्येक जन की आहुति सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक योजना को कार्यरूप दे कर अलग-अलग टीमें गठित की जाएगी | जिसमे इस अभियान से जुड़े लोग श्री रामदूत बन कर मंदिर निर्माण के लिए घर घर जा कर चन्दा एकत्रित करेंगे|इससे पूर्व मंगलवार देर शाम विश्व हिंदू परिषद की डबवाली इकाई के अध्यक्ष व इस अभियान के संयोजक सुदर्शन मित्तल के सानिध्य में शहीद अशोक डेरा सरस्वती शिशु वाटिका के प्रांगण में इस अभियान से जुड़े व्यक्तियों की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होने वाली बैठक में धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण देने के लिए ड्यूटिया लगाई गई| बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह नरेश गर्ग, अमृतपाल गर्ग, सुनील जिंदल, संजीव गर्ग, सुरेश धारनिया, विजयंत शर्मा, गुरमुख सिंह, रवि जी, राजेंद्र मट्टू, अमित कुमार और राजीव वढेरा उपस्थित थे|

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई