देश के विकास व तरक्की में व्यापारी व वैश्य समाज की अहम भूमिका है - बजरंग गर्ग
Dabwalinews.com

वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा धाम में हुए। उसके उपरांत अग्रोहा धाम में आज पूजा-पाठ करके 56 भोग का प्रसाद लगाया गया।अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश का व्यापारी व वैश्य समाज केंद्र व प्रदेश सरकार को हर प्रकार का टैक्स देकर पूरा सहयोग कर रहा है। यहां तक कि देश की तरक्की व विकास में व्यापारी व वैश्य समाज की अहम भूमिका है। मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि सरकार व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किसी प्रकार की रियायतें ना देने के कारण आज व्यापार व उद्योग लगातार पीछड़ता जा रहा है। जबकि देश के व्यापारी व उद्योगपतियों ने व्यापार जगत में भारत का नाम पूरे विश्व में ऊंचा किया है मगर सरकार द्वारा व्यापारी व उद्योगपतियों को रियायतें ना देने के कारण लगातार व्यापार व उद्योग ठप्प होता जा रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना बनानी चाहिए। जिसमें अग्रोहा को इंडस्ट्रीज जोन व टैक्सटाइल हब बनाना चाहिए। इसी प्रकार जीएसटी में सरलीकरण करके टैक्स का स्लैब 6 प्रकार का ना करके अधिकतम टैक्स की दरें 2 प्रकार की जाए। टैक्स की दरें अधिकतम 5 व 12 प्रतिशत होनी चाहिए। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने नगर निगम के माध्यम से जो छोटे-छोटे व्यापारी से लेकर सभी व्यापार, उद्योग, हॉस्पिटल, होटल, बैंकट हॉल आदि पर जो ट्रेड टैक्स लगाया है वह सरासर गलत है। सरकार उस ट्रेड टैक्स को वापिस लेना चाहिए। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जब देश व प्रदेश का व्यापारी जीएसटी, इनकम टैक्स, एक्साइज ड्यूटी, मार्केट फीस आदि प्रकार के कर दे रहा है, तो नए-नए प्रकार के टैक्स लगाना उचित नहीं है। इस बैठक में महासचिव चूडि़या राम गोयल, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, हरियाणा कॉटन मिल एसोसिएशन प्रधान सुशील मित्तल सिरसा, प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता कैथल, राकेश मित्तल पानीपत, महावीर कंप्यूटर जींद, दीपक गर्ग लाला हरिचंद, निरंजन गोयल हिसार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment