वैद्य रामदयाल चौक में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन रणबीर सिंह राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Dabwalinews.com
वैद्य रामदयाल चौक में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन रणबीर सिंह राणा मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे व राष्ट्रीय ध्वज फहराया।उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी वैद्य रामदयाल की प्रतिमा की माल्र्यापण किया व संबोधन के दौरान सभी को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा का आह्वान किया। वहीं, संबोधन में गौभक्त राम लाल बागड़ी ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेड़कर द्वारा निर्मित संविधान आज ही के दिन देश में लागू हुआ था। इसके अनुसार लोगों को अपने अधिकार मिले। विशिष्ट अतिथि अशोक वधवा पम्मी ने मुख्यातिथि रणबीर राणा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में राकेश शर्मा, रामलाल बागड़ी, देव कुमार शर्मा, मोहन लाल कौशिक, हरबंस भीटीवाला, सोमजीत शमां, धुन्नीदास गर्ग, हरि प्रकाश शर्मा, लाभ सिंह, परविंद्र अरोड़ा, नरेंद्र शर्मा, शाम लाल जिंदल,प्रवीण सिंगला, सजय खनगवाल, विकास शर्मा कालूआना, निर्मल प्रधान, प्रेम कनवाडिय़ा, पवन उदानिया, गोविंद बागड़ी व अन्य लोग मौजूद रहे। 
Source Link - Press Release


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई