प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व कृषिमंत्री को टकराव का रास्ता छोड़कर किसान, आढ़ती व मजदूरों के हित में तीनों कृषि कानून वापिस लेने चाहिए - बजरंग गर्ग

Dabwalinews.com
चंडीगढ़ - हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को टकराव का रास्ता छोड़कर देश व प्रदेश के किसान, आढ़ती व आम जनता के हित में तीन कृषि कानून को वापिस लेना चाहिए।जब देश व प्रदेश का किसान, आढ़ती व मजदूर कृषि कानून नहीं चाहता, तो केंद्र सरकार को जबरन यह कानून नहीं थोपना चाहिए। केंद्र सरकार को किसान व आढ़तियों से बातचीत करके चौथा कृषि कानून देश के किसान, आढ़ती व आम जनता के हित में बनाकर लागू करना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि किसान 66 दिनों से आंदोलन करते हुए सड़कों पर बैठे हैं। जिसे एक राज्य से दूसरे राज्यों में कच्चा व पक्का माल ना आने जाने से देश के व्यापारी व उद्योगपतियों को करोड़ों-अरबों रुपए का नुकसान हो रहा है। यहां तक की ट्रांसपोर्टरों व पेट्रोल पंप वालों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यहां तक कि आंदोलन में लगभग 75 किसान अपनी जान की कुर्बानी दे चुके हैं। सरकार को देश व प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिद छोड़ कर किसान से बातचीत करके इस समस्या का समाधान तुरंत निकालना चाहिए। टकराव कोई समस्या का समाधान नहीं है जब तक किसान व आढ़तियों से चौथा कानून बनाने पर सहमति नहीं बन जाती तब तक तीन कृषि कानून को रद्द कर देना चाहिए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई