बन्तो देवी सिघाडिय़ा श्री बाबा रामदेव जी मंदिर एवं रैगर धर्मशाला मैनेजमैंट ट्रस्ट की प्रधान मनौनीत

Dabwalinews.com
शहर के वार्ड नंबर 13, न्यू बस स्टैंड रोड स्थित श्री बाबा रामदेव जी मंदिर एवं रैगर धर्मशाला मैनेजमैंट ट्रस्ट (रजि.) के सदस्यों की एक बैठक मंगलवार सायं बाबा रामदेव मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई।जिसमें सर्वसम्मति से बन्तो देवी सिघाडिय़ा को प्रधान मनौनीत किया गया और कार्यकारिणी का गठन करने का अधिकार भी इन्हें सौंपा गया। नवनियुक्त प्रधान बन्तो देवी सिघाडिय़ा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट व समाज को समर्पित सभी कार्य पूरी पारदर्शिता से करेंगी। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सदस्य रविंद्र बबलू ने बताया कि बैठक में कृष्ण लाल प्रधान, हंसराज, चिरंजी लाल सोंखरीया, खेमचंद, पंकज, भगवान दास, मदन लाल, रमेश कुमार उर्फ मेशू, लक्ष्मण दास कनवाडिय़ा एडवोकेट सहित कई महिलाएं उपस्थित थी। उन्होंने बताया कि उपस्थित सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनके प्रधान बनने से रैगर समाज का उत्थान होगा और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों से समाज को लाभ होगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई