नगरपरिषद द्वारा डबवाली स्थित रामबाग में कब्रिस्तान के लिए जगह देने पर बिश्नोई सभा ने जताया आभार
Dabwalinews.com
नगरपरिषद द्वारा डबवाली स्थित रामबाग में कब्रिस्तान के लिए जगह देने पर बिश्नोई सभा ने जेजेपी सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अलावा जिला उपायुक्त, जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, एसडीएम अश्वनी कुमार, नगरपरिषद ईओ सुमन लता, जेजेपी नेता सर्वजीत सिंह मसीतां व विशेष तौर पर डबवाली के सभी नगर पार्षदों का आभार जताया है। इस संबंध में बिश्नोई सभा प्रधान कृष्ण जादूदा, सचिव इंद्रजीत बिश्नोई व अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि डबवाली के राम बाग में कब्रिस्तान के लिए जगह देने की की मांग करीब अढ़ाई वर्ष पहले बिश्नोई समाज के लोगों द्वारा डबवाली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आगमन पर उठाई गई थी। इसके बाद जेजेपी सुप्रीमों अजय सिंह चौटाला व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को भी बिश्नोई समाज द्वारा मांग पत्र सौंपे गए। इनमें बताया गया था कि बिश्नोई समाज में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर शव को अग्रिसुपुर्द करने की बजाय मिट्टी में दफनाने की परंपरा है। लेकिन इसके लिए डबवाली में कोई भी जगह निश्चित नही है। डबवाली में बिश्नोई समाज के करीब 250-300 परिवार रहते हैं। ऐसे में परिवार में कोई मृत्यु होने पर शहर में कहीं भी कब्रिस्तान नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी आती है। उन्होंने बताया कि बिश्नोई समाज के लोगों की मांग को लेकर डिप्टी सीएम ने तुरंत उपायुक्त को जगह उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद तत्कालीन उपायुक्त्त व जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल से भी बिश्नोई समाज के लोग मिले व उन्होंने एसडीएम व स्थानीय नगरपरिषद अधिकारियों को शीघ्रातिशीघ्र कब्रिस्तान के लिए जगह निधार्रित करने के लिए कहा। इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि बिश्नोई समाज का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान कृष्ण जादूदा के नेतृत्व में विगत दिवस नगरपरिषद में एसडीएम अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में हुई पार्षदों की बैठक में भी पहुंचा व उक्त मांग को फिर से उठाया। इस पर विचार विमर्श के बाद सभी पार्षदों व अधिकारियों ने कब्रिस्तान के लिए रामबाग के साथ लगती जगह देने के लिए सहमति प्रदान कर दी। इंद्रजीत बिश्नोई व अन्य पदाधिकारियों ने इस मांग को पूरा करने में योगदान देने वाले सभी उपरोक्त लोगों का आभार जताते हुए कहा कि इससे समाज के लोगों की बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। इस मांग को उठाने वालों में बिश्नोई सभा के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व सरपंच मिठ्ठु राम, ओमप्रकाश तरड़, जीत राम पूनिया, प्रिंसिपल हंस राज बिश्नोई, सुभाष चंद्र कानूनगो, स्नेहदीप खीचड़, रामकुमार धारणिया, अजनीश कुमार, कृष्ण कुमार खीचड, राजेंद्र कड़वासरा, जगदीश कुमार, सतपाल, रामेश्वर सीगड़, अशोक सीगड़, विनोद कुमार, अमीलाल पटवारी, रविंद्र खीचड़ व प्रवीण भी शामिल थे।
Source Link -Press Release
No comments:
Post a Comment