महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय परिसर में देश का 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Dabwalinews.com
महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय परिसर में देश का 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज कमेटी के प्रमुख सदस्य सुभाष गुप्ता व नरेश मित्तल ने ध्वजा रोहण किया जबकि अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डा. पूनम वधवा ने की।
ध्वजा रोहण के बाद उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि सुभाष गुप्ता ने कहा शहीदों की शहादत की बदौलत हमें जहां आजाद फिजा में में सांस लेने का मौका मिला तो वहीं आज के दिन देश का मजबूत स्तंभ के रूप में गणतंत्र की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि इस गणतंत्र की मजबूती के लिए हम सब मिलकर काम करे और देश को और अधिक उन्नति के पथ पर लेकर जाएं। प्राचार्य डा. पूनम वधवा ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। ये दिन हमें हमारे गणतंत्र के महत्व का अहसास करवाता है। उन्होंने कहा कि हमें हमारे संविधान के विभिन्न मूल्यों की याद दिलाता है। डा. पूनम वधवा ने कहा कि भारत के सभी धर्म, जाति और हर वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोड़ कर रखने में गणतंत्र की विशेष भूमिका है तो वहीं स्वतंत्रता की अनुभूति भी करवाता है। उन्होंने कहा कि हमारे भीतर आत्म गौरव व आत्म सम्मान का भाव जगाता है। उन्होंने कहा कि आज हमें प्रण लेना होगा कि हम सभी अपने देश के संविधान की रक्षा कर देश में शांति व समरस्ता कायम रख देश के विकास में योगदान देंगे। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के धुन्नीदास गर्ग, गुरतेज सिंह, हरिप्रकाश, हरबंस लाल, कपिल सहित कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों सहित छात्राएं मौजूद थी।
Source Link -Press Release
No comments:
Post a Comment