मोदी जी मन की बात की जगह जन की बात सुनते हुए काले कानून रद्द करें- डॉ केवी सिंह

Dabwalinews.com
ब्लॉक शहर कांग्रेस पार्टी द्वारा गांधी चौंक पर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया जिसमें पार्षद रविन्द्र बब्लू ने ध्वजारोहण किया जबकि गुरमेल सिंह बराड़ ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने वशिष्ठ अतिथि के रुप में कार्यक्रम में भाग लिया।इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ केवी सिंह ने कहा कि देश के अन्नदाता आज देश की अर्थिक मजबूती की लड़ाई के लिए दिल्ली में सड़कों पर बैठे हैं और बाबा साहेब द्वारा लिखे गए संविधान में मिले शांतिमई प्रदर्शन के अधिकार को मानते हुए शांति पूर्वक अपनी मांगों को मनवाने के लिए कड़ाके की सर्दी में सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अब तक करीब 150किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं लेकिन मोदी जी ने देश का मुखिया होने के नाते एक बार भी इस पर शोक व्यक्त नहीं किया। डॉ सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में संवाद का बहुत बड़ा स्थान है और अगर कहीं प्रधानमन्त्री इस बात को मानते हुए किसानों से स्वयं सीधा संवाद स्थापित करते तो हमारे दरियादिल किसान उनकी बात मान लेते लेकिन प्रधानमन्त्री जी अपने अहम के चलते किसानों से संवाद स्थापित नहीं कर रहे जिसके चलते किसान आज आंदोलन करने को मजबूर हैं। डॉ सिंह ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर दिल्ली में दो मार्च निकाले जा रहे हैं एक में किसान का बेटा जो कि देश की रक्षा के लिए सेना में भर्ती हुआ है वो और दूसरे मे स्वयं किसान टैक्टर पर सवार होकर मार्च निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमन्त्री पिछ्ले 6सालों से अपने मन की बात जनता को सुनाने का काम कर रहे हैं लेकिन अब समय आ गया है कि वो जन की बात को सुनते हुए देश हित मे, किसान मजदूर, आमजन के हित मे इन काले कानूनों को रद्द करने का काम करें। Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई