डबवाली के पंजाब क्षेत्र में आज से खुले स्कूल,10 माह बाद बच्चों ने स्कूल में रखे कदम
Dabwalinews.com
डबवाली-कोरोना महामारी के चलते पिछले 10 महीनों से देशभर में बंद बड़े स्कूलों को अब धीरे-धीरे खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिस के चलते डबवाली के साथ लगते पंजाब क्षेत्र में आज से पांचवी से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को फिर से खोल दिया गया।
इस दौरान छात्रों को बड़ी सख्ती के साथ कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करना पड़ा।पंजाब राज्य के शिक्षा मंंत्री विजय इंदर सिंगला ने राज्य में पांचवी से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी।स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक होगा।आप को बता दें कि अभी डबवाली के सभी स्कूल बंद पड़े है क्यों की अभी तक हरियाणा सरकार ने अब तक स्कूल खोलने की इजाजत नहीं दी है । डबवाली के मलोट रोड पर स्थित स्कूल किड्स किंगडम की MD श्रीमति मिनाक्षी ने बताया की स्कूल में विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। स्कूल में पहुंचने पर विद्यार्थियों की जांच की गई और उनको सेनेटाइज किय गया। उनकी थर्मल चेकिंग की गई और शरीर का तापमान किया गया। स्कूलों के गेट पर ही विद्यार्थियों को सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया। विद्यार्थियों के लिए मास्क पहनना जरूरी किया गया है। शिक्षकों को भी पूरी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। उनका भी हेंड सेनेटाइजेशन किया।उह्नो ने बताया की महामारी के बाद स्कूल खुलने से विद्यार्थियों में काफी ख़ुशी देखी गई । उधर ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल व ईस्ट वुड स्कूल के अधिकारियों ने भी पंजाब सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए विद्यार्थियों को अच्छा व स्वच्छ महौल में शिक्षा देने की बात कही । दूसरी और डबवाली में स्थित हरियाणा पब्लिक स्कूल के आचार्य
रमेश सचदेवा व सतलुज पब्लिक स्कूल के सत्या प्रकाश व मोहित कुमार ने उम्मीद जताई है की पंजाब के बाद अब हरियाणा सरकार भी जल्द इस और कदम उठाए गई , ताकि ऑनलाइन शिक्षा में विद्यार्थियों आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल सके ।
No comments:
Post a Comment