लिंगानुपात में देसूजोधा को मिला बेस्ट विलेज अवार्ड, गांव की मैट्रिक टोपर बेटियों को उपायुक्त ने किया पुरस्कृत

Dabwalinews.com
सिरसा जिला के गांव देसूजोधा को बेस्ट विलेज अवार्ड दिया गया है। योजना के तहत गांव की मैट्रिक टोपर तीन लड़कियों को नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को गांव की रेनू पुत्री प्रेमजीत सिंह, लवप्रीत कौर पुत्री बंता सिंह व खुशी पुत्री संजीव को क्रमश: 75000, 45000 व 30000 रुपये राशि के चैक देकर सम्मानित किया।उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि पीएनडीटी के अंतर्गत बेस्ट विलेज अवार्ड योजना के तहत वर्ष 2019-20 के लिए गांव देसूजोधा को चयनित किया गया है। योजना के तहत गांव के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल की वर्ष 2019 मैट्रिक टोपर तीन लड़कियों को नकद राशि के चैक प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान के लिए गांव की रेनू पुत्री प्रेमजीत सिंह को 75 हजार रुपये, दूसरे स्थान के लिए लवप्रीत कौर पुत्री बंता सिंह को 45 हजार रुपये तथा तीसरे स्थान के लिए खुशी पुत्री संजीव को 30 हजार रुपये की राशि का चैक देकर पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कृत के दौरान सरपंच प्रतिनिधि गुरदीप सिंह मौजूद थे।उपायुक्त ने बेटियों को पुरस्कृत करने उपरांत कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिसके बलबूते व्यक्ति जीवन में मनचाही सफलता हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा लक्ष्य बनाकर आगे बढें। व्यक्ति के जीवन में सफलता का आधार ही शिक्षा है। बिना शिक्षा के जीवन में सफल होने की कामना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अपना कोई न कोई लक्ष्य जरूर निर्धारित करें और इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उपायुक्त ने कहा कि सिरसा जिला में चौथी बार लिंगानुपात में टोप बना है, जोकि पूरे जिला के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में आए इस सुधार को और अधिक सुदृढ करते हुए इस दिशा में सौ प्रतिशत सफलता हासिल करनी है, इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई