सीआरपीएफ के साथ सीबीआई की सिरसा में दबिश,हैफेड के गोदाम जांचने पहुंची पांच टीमें,रिकार्ड व क्वालिटी जांची

Dabwalinews.com
देश की प्रमुख जांच एजेसिंयों में शुमार केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की आधा दर्जन टीमों ने सिरसा में औचक दबिश दी।सीबीआई टीम सीधे हैफेड के गोदामों पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। सीबीआई टीम के सिरसा आगमन को लेकर विभिन्न सरकारी महकमों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। सीबीआई की पांच अलग-अलग टीमों ने सिरसा के अलावा पन्नीवालामोटा, डबवाली व मंगाला स्थित गोदामों की जांच की। सीबीआई की टीमों के आने की भनक प्रशासन को देर से लगी, चूंकि बताया जाता है कि सीबीआई के अधिकारी सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स) के साथ सीधे गोदामों पर पहुंचें। सीबीआई की ओर से स्थानीय पुलिस को केवल गोदामों के रास्ते की जानकारी के लिए ही साथ लिया गया। इसके साथ ही सीबीआई अधिकारियों ने अपनी जांच के बारे में किसी से कोई जानकारी सांझा नहीं की। सीबीआई के डीएसपी स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में टीम ने हैफेड के गोदाम के प्रबंधक व सुपरवाइजरों को तलब किया और उनसे रिकार्ड तलब किया। बताया जाता है कि सीबीआई टीम ने गोदामों में स्टोर की गई गेहूं की मात्रा की जानकारी जुटाई, इसके साथ ही गेहूं के सैंपल भी लिए है। बताया जाता है कि कुछ जगह सीबीआई टीम देर रात्रि में ही पहुंच गई थी और कुछ गोदामों पर अलसुबह पहुंचीं। सीबीआई टीम की औचक जांच से सिरसा में चर्चाओं का दौर बना हुआ है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सीबीआई का सिरसा आना और हैफेड के गोदामों की जांच करने का क्या उद्देश्य है। 
किसान आंदोलन से जोड़़कर देख रहे जांच

सीबीआई टीम की सिरसा में आवक और पांच जगहों पर जांच को किसान आंदोलन से जोड़कर भी देखा जा रहा है। जांचा जा रहा है कि गोदामों में गेहूं का कितना स्टॉक है। चूंकि बताया जाता है कि सीबीआई द्वारा केवल सिरसा ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा भर में इसी प्रकार की जांच की जा रही है। ऐसे में विभिन्न कयास लगाए जा रहे है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सीबीआई की जांच का लक्ष्य क्या है? क्योंकि सीबीआई अधिकारियों ने इसका खुलासा नहीं किया है।

करोड़ों के गेहूं घोटाले की जांच का अंदेशा

सिरसा में करोड़ों रुपये गेहूं घोटाल से जोड़कर भी मामले को देखा जा रहा है। चूंकि सिरसा में 15 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं का घोटाला सामने आ चुका है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डीएफएससी स्तर के अधिकारियों सहित 58 डिपू होल्डर मामले में नामजद है। पुलिस की ओर से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सिरसा के दर्जनभर अधिकारियों व डिपू होल्डरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि शेष फरार है। ऐसे में सीबीआई की जांच को गेहूं घोटाले से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

बाहरी लोगों का प्रवेश रोका

सीबीआई टीम ने जांच के दौरान बाहरी लोगों का आना-जाना रोक दिया। टीम ने अपनी जांच के दौरान न तो किसी को आने की इजाजत दी और न ही बाहर जाने की। टीम ने बिना हस्तक्षेप अपनी कार्रवाई की। टीम ने न ही अपने आने और जांच के बारे में किसी को कोई जानकारी सांझा की। टीम ने गोदाम से संबंधित अधिकारियों से ही पूछताछ की। सीआरपीएफ ने सीबीआई टीम की जांच के दौरान मोर्चा संभाले रखा। जांच टीम द्वारा सैंपल लिए जाने से किसी प्रकार के घोटाले की भी आशंका पैदा हुई है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई