घायल गौवंश की ली सुध, 16 टांके लगाकर कटी जीभ को जोड़ा
Dabwalinews.com
श्री श्याम गौरक्षा दल मैमोरियल ट्रस्ट के समर्पित सदस्यों ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए सड़क हादसे में घायल गौवंश की सुध ली।
अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से गौवंश का जबड़ा टूट गया और जीभ कटकर लटक गई। नेजाडेला रोड पर हुए इस हादसे की सूचना मिलने पर ट्रस्ट के सदस्य मौके पर पहुंचें और मरणासन्न अवस्था में पहुंचे इस गौवंश की सुध लीं। ट्रस्ट के प्रधान कमल सोनी, डा. पवन गोथवाल, डा. जयदीप गोदारा, डा. रविंद्र कुमार, श्रीधर शर्मा, पंडित धनराज की टीम ने लगभग चार घंटे चले आपरेशन में कटी जीभ को 16 टांके लगाकर जोड़ा। इस आपरेशन के बाद गौवंश के प्राण बचाए जा सकें।
No comments:
Post a Comment