विद्यार्थी अपनी छिपी प्रतिभा को पहचान करें उसका प्रदर्शन तो मिलती है सफलता - डॉ. जयप्रकाश

Dabwalinews.com
जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टैक एवं एम.टैक. के नवागन्तुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए उनके सीनियर्स द्वारा नवागन्तुक स्वागत समारोह 'स्टार्ट लाईन-2021Ó का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जयप्रकाश ने मुख्यातिथि की भूमिका अदा की।वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह व डॉ. राजेन्द्र ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ जेसीडी विद्यापीठ के रजिस्ट्रार सुधांशु गुप्ता, इंजीनियरिंग कॉलेज के डिप्टी रजिस्ट्रार एस.एल. सैनी के अलावा अन्य अनेक अधिकारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश गुप्ता सहित समस्त प्राचार्यगण एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त जूनियर एवं सीनियर्स का आपसी बेहतर तालमेल देखने को मिला। नवान्तुक विद्यार्थियों द्वारा भी पूर्ण आत्मविश्वास के साथ इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राहुल व गु्रप ने धमाकेदार भंगड़ा प्रस्तुत करके दर्शकों को झूमने पर विवश किया। अजय व रमन ने कराटे विधि का प्रदर्शन करके बेहतर तकनीक व दमखम के तरीके से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रैम्प वॉक, टेलेंट राऊंड व प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से मि. एवं मिस. चुने गए। इसमें लविश ने पंजाबी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र राहुल ढाका ने कैसे हुआ गीत प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। वहीं रमन व रूपम ने शायरियों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया। प्रिंस व सचिन ने हरियाणवीं गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। जतिन व गु्रप द्वारा हरियाणवीं रागिनी प्रस्तुत करके सभी को आनंदित किया। वहीं मनविन्द्र व गु्रप द्वारा गतका कला का शानदार प्रदर्शन करके लोगों को अचंभित किया गया।
इस मौके पर सर्वप्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश गुप्ता ने मुख्यातिथि महोदय एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए नवान्तुक विद्यार्थियों से उन्हें परिचित करवाया तथा उनका भी संस्थान की ओर से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों का कॉलेज के वातावरण में समाहित होने के साथ-साथ अपने सीनियर्स के साथ बेहतरीन समन्वय स्थापित करना होता है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां भी एक विद्यार्थी जीवन का अभिन्न हिस्सा होती है इसलिए समस्त विद्यार्थियों को अपना बेहतर प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए।
अपने संबोधन में डॉ. जयप्रकाश ने सभी नवागन्तुक विद्यार्थियों को जेसीडी विद्यापीठ की प्रबंध निदेशक डॉ. शमीम शर्मा जी की तरफ से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित करते हुए उन्हें जेसीडी इंजीनियरिंग कॉलेज में नए सदस्य के रूप में शामिल होने पर जेसीडी परिवार की ओर से उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए आप लोगों को जहां एक बहुत अच्छा संस्थान मिला है, वहीं यहां पर आप लोगों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा भी दी जाएगी। उन्होंने सभी आयोजक छात्रों की इस कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन हेतु सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य समाहित होती है इसलिए आप अपनी प्रतिभा को पहचाने तथा उसे निखारने हेतु प्रयास करें तथा समय-समय पर जेसीडी विद्यापीठ तथा अन्य संस्थानों में आयोजित होने वाले खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करके सफलता हासिल करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को स्वयं का सर्वांगीण विकास हेतु मेहनत करनी चाहिए।
विद्यार्थियों की समस्त प्रस्तुतियों के आधार पर निर्णायक मण्डल द्वारा राहुल को मिस्टर फ्रेशर एवं मिष्ठा को मिस. फ्रेशर चुना गया, वहीं हेमंत व मनजीत को क्रमश: मि. एवं मिस. ईव चुना गया। उधर छात्र अंकित को मि. पर्सनेलिटी तथा बबली को मिस. पर्सनेलिटी के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि एवं कॉलेज प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के सभी कॉलेजों के प्राचार्य, इंजीनियरिंग कॉलेज का समूचा स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई