किसानों ने तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर मनाई लोहड़ी ,सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जताया रोष

Dabwalinews.com 
बड़ी संख्या में गांवों से जुटे किसानों ने बुधवार को खुइयांमलकाना टोल प्लाजा पर एवं ओढ़ां में हरियाणा किसान एकता के बैनर तले तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष जताया। इसके अलावा आगामी 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान परेड़ को लेकर युवा किसानों में उत्साह भरते हुए उन्हें दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया।इस अवसर पर किसान नेता एसपी सिंह मसीतां व गुरप्रेम सिंह देसूजोधा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानून वास्तव में किसानों के लिए काले कानून हैं। ये कानून कार्पोरेट घरानों को फायदा होगा और देश के किसान बर्बाद हो जाएंगे। इसीलिए देश भर के किसान पिछले डेढ़ महीने से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र की सरकार उनकी सुनवाई नहीं करके धक्केशाही पर उतारु है। बुधवार को तीनों काले कानूनों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया गया है। इसी कड़ी में 26 जनवरी को दिल्ली में किसान परेड़ करने का निर्णय किसान संगठनों द्वारा लिया गया है। डबवाली सहित पूरे सिरसा से हजारों किसान 26 जनवरी के प्रस्तावित किसान परेड में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा किसान एकता की डबवाली टीम द्वारा टीमें बनाकर गांवों में किसानों को जागरुक कर 26 जनवरी की किसान परेड़ में भाग लेने की अपील की जा रही है। इस मौके पर सेवक सिंह, दलजीत सिंह, साहब सिंह, बोहड सिंह, गुरपाल सिंह, मेजर सिंह, पप्पी सिंह, ओढ़ा में पलविंदर सिंह, बिट्टू सिंह, गुरजीत सिंह, कर्णी, हैप्पी सिंह, पवनदीप सिंह, कुलवंत सिंह, बटा सिंह व अन्य किसान मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई