किसान किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे में न आए - एसपी सिंह मसीतां
Dabwalinews.com
हरियाणा किसान एकता डबवाली द्वारा सोमवार को महिला किसान दिवस मनाते हुए डा. बीआर अंबेड़कर राजकीय कॉलेज के गेट पर विद्यार्थियों को एकत्रित कर हरियाणा स्टूडेंट यूनियन इकाई का गठन किया गया व छात्र-छात्राओं को तीनों काले कृषि कानूनों बारे जानकारी दी गई।किसान नेता एसपी सिंह मसीतां ने बताया कि इस मौके पर विद्यार्थियों को समझाया गया कि भाजपा इन किसान विरोधी कानूनों को लेकर आई है व हरियाणा में जजपा इनका समर्थन कर रही है। वहीं, कांग्रेस व इनेलो आदि अलग-अलग तरीकों से किसानों को बांटकर अपनी सियासी रोटियां सेकने का प्रयास किया जा रहा है। इसीलिए किसानों को किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे में नहीं आना है व शंातिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते हुए किसानी को बचाने की इस लड़ाई में बढ़चढ़ कर योगदान देना है। इसके साथ ही नवगठित स्टूडेंट यूनियन के प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी तय की गई कि गांवों से जिन परिवारों के लोग अभी तक आंदोलन में शामिल होने दिल्ली नहीं गए है उन्हें भी कृषि कानूनों के बारे में व्यक्तिगत संपर्क अथवा सोशल मीडिय़ा के माध्यम से जागरुक कर आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करें ताकि वे भी इस लड़ाई में अपना योगदान दे सकें। वहीं, दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड़ को लेकर भी विद्यार्थियों व अन्य लोगों को जानकारी दी गई है व उन्हें अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ उपरोक्त परेड़ में भाग लेने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर जसबीर अलीकां, मनदीप ढि़ल्लों, लखविंद्र सिंह, ईश्वर अलीकां, हरमन सिंह, अमरदीप सिंह, यादविंद्र सिंह, प्रह्लाद, एकम, प्रवीण कौर, सतवीर कौर, वीरपाल कौर, कर्मजीत कौर, मनप्रीत कौर, चरणजीत कौर, सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment