रणदीप सिंह मट्टदादु फिर आये किसानों की मदद के लिए आगे ,हरियाणा किसान एकता संघठन डबवाली को एक टाटा पिकअप गाड़ी करी भेंट

Dabwalinews.com
दिल्ली बॉर्डर पर लगातार जारी किसान आंदोलन एक बार फिर समाजसेवी व युवा नेता रणदीप सिंह मट्टदादु , किसानों की मदद के लिए आगे आये है। उन्होंने एक बार फिर किसान आंदोलन रूपी महान यज्ञ मैं अपना योगदान करते हुए अपने निजी कोष से एक टाटा पिकअप (छोटा हाथी) गाड़ी किसानों को भेंट की है।

किसानों ने प्यार से उसका नाम किसान सफारी रखा।
गौरतलब है कि डबवाली ब्लॉक समिति के सदस्य रणदीप सिंह मट्टदादु किसान आंदोलन में पहले दिन से किसानों की मदद कर रहे है, चाहे बॉर्डर पर पंजाब से आये किसानों को लंगर छकाने की बात हो, खुईआं मलकाना टोल प्लाजा पर अपनी जीप व परिवार भेज कर सेवा की बात हो, किसानों के लिए लंगर में रसद भेजने की बात हो, या गांव द्वारा तैयार किया गया गजरेला अपनी ट्रेलर पर टिकरी बॉर्डर तक पहुचाने की बात हो, कड़ाके की ठंड में टिकरी बॉर्डर पर किसानों को गर्म कंबल भेजने की बात हो या फिर बहादुरगढ़ बाइपास पर डबवाली इलाके के पड़ाव पर किसानों के लिए वाशिंग मशीन स्थापित करने की बात हो वो अपने तन मन धन से किसानों की मदद की कोशिश में लगातार प्रयासरत है।अब उन्होंने हरीयाणा किसान एकता डबवाली की टीम को टाटा पिकअप गाड़ी (छोटा हाथी) भेंट की है। उन्होंने बताया कि जब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा तब तक किसान इसका इस्तेमाल करेंगे। किसानों ने गाड़ी को खुशी से सजाया व पोस्टर लगाए और खुशी से इसका नाम "किसान सफारी" रखा।दिल्ली में जारी किसान आंदोलन में 26 जनवरी को किसान परेड का हिस्सा बनने के लिए गांव मट्टदादु से 50 किसानों का जत्था अपने ट्रेक्टर ट्राली व रसद लेकर दिल्ली के लिए आज सुबह 6.15 गुरुद्वारा मिलापसर साहिब में अरदास बेनती कर रवाना हुआ और रणदीप सिंह मट्टदादु खुद भी किसानों के बीच दिल्ली पहुचेंगे।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई