रास्ते न होने के चलते निष्क्रिय पड़े ओढ़ा के बस स्टैंड को रास्ता दिलवाने के लिए एनएचएआई अधिकारी से मिले विधायक अमित सिहाग
Dabwalinews.com
रास्ता न होने के चलते निष्क्रिय पड़े ओढ़ा के बस स्टैंड को रास्ता दिलवाने के लिए हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने एनएचएआई के चीफ जनरल मैनेजर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।इस मुलाकात के सार्थक परिणाम भी जलद सामने आने वाले हैं। मुलाकात के दौरान ज्ञापन के माध्यम से विधायक अमित सिहाग ने अधिकारी को हालातों से अवगत कराते हुए बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 पर ओढ़ा गांव में सरकार द्वारा बस स्टैंड का निर्माण किया गया है लेकिन वहां बसों के जानें के लिए हाइवे निर्माण के समय रास्ता नहीं दिया गया जिसके चलते बस स्टैंड उपयोग में नहीं आ रहा।विधायक ने कहा है कि ओढ़ा ब्लॉक मुख्यालय होने के चलते यहां हल्के के अन्य विभिन्न गावों के लोगों का आना जाना लगा रहता है लेकिन रास्ते के अभाव के चलते बस स्टैंड उपयोग में न होने के कारण उन्हें असुविधा होती है। अमित सिहाग ने विभाग से बस स्टैंड के लिए रास्ता बनाने की मांग की है ताकि आम जन को बस स्टैंड की सहूलियत मिल सके।
विभाग के अधिकारी द्वारा विधायक को इसके जल्द समाधान का आश्वसन दिया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को बस स्टैंड की उलब्धता की सहूलियत की उम्मीद बंध गई है।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment