विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत विधायक अमित सिहाग ने गांव मौजगढ़ में क़रीब 33 लाख रूपए के विकास कार्यों का किया शिलन्यास

Dabwalinews.com
डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव मौजगढ़ में करीब 33 लाख रुपए की राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि गांव मौजगढ़ में करीब 33 लाख रुपए की लागत से इस योजना के अंतर्गत ई लाइब्रेरी, बास्केटबाल, वॉलीबाल के मैदान के निर्माण के साथ ही जिम के लिए हाल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव मौजगढ़ में मंजूर की गई करीब 33 लाख रुपए की राशि में से 7.49 लाख रूपए की लागत से ई लाईब्रेरी,12.54 लाख़ रूपए से बास्केटबाल और वॉलीबॉल खेल ग्राउंड और 12.93 लाख़ रूपए की लागत से व्यामशाला के हाल का निर्माण किया जायेगा। सिहाग ने कहा कि उपरोक्त्त सब निर्माण कार्य होने के बाद गांव में जहां ई लाइब्रेरी से ग्रामीण विद्यार्थियों को अपने गावों में ही शिक्षा का और अधिक लाभ मिलेगा, वहीं जिम, बास्केटबाल और वॉलीबॉल के मैदानों के निर्माण से युवा अपनी खेल प्रतिभा को आसानी से निखार सकेंगे। उन्होंने कहा कि खेल मैदान बनने से युवाओं का रुझान खेलों की तरफ बढ़ेगा जिससे नशे की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। सिहाग ने ग्रामीणों को विश्वास कि भविष्य में भी वो हलके के विभिन्न गावों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।उन्होंने बताया कि उन्होंने विधायक आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत कुल 94.19 लाख़ रूपए गांव मौजगढ़, ओढ़ा व अबूबशहर के लिए मंजूर करवाए हैं, जल्द ही ओढ़ा व अबूबशहर में भी विकास कार्यों को शुरु करवा दिया जायेगा। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई