हमे अपने जीवन में किसी उद्देश्य को लेकर चलना चाहिए तभी हम जीवन में कामयाब हो सकते है-पूजा गोदारा
Dabwalinews.com
राजकीयवरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में आज रोल मॉडल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बालिका मंच के अंतर्गत विशेष तौर पर बालिकाओं के लिए किया गया जिसमें रोल मॉडल के रूप में खंड औढ़ां से सहायक ब्लॉक संसाधन समन्यवक ABRC मिस पूजा गाोदारा ने शिरकत की।उन्होंने बालिकाओं के साथ अपने अनुभव सांझे किए और बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होनें बालिकाओं को बताया की हमें अपने जीवन में कोई उद्देश्य लेकर चलना चाहिए तभी हम जीवन में कामयाब हो सकते हैं। इस मौके पर गांव की आंगनवाड़ी वर्कर विद्या देवी ने भी अपने अनुभव तथा विचार सांझे किए।उन्होंने बताया की एक औरत कमजोर नहीं होती। वह मन और लगन से कार्य करें तो किसी भी क्षेत्र में सफलता पा सकती है। मंच संचालन की भूमिका विज्ञान अध्यापिका कीर्तिबाला ने निभाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कीर्तिबाला,बलजीत कौर ,रजनी बाला और किरणपाल कौर आदि स्टॉफ सदस्यों ने अपना एमहत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment