अभय ने कहा, दुष्यंत चौटाला व रणजीत सिंह ने कलंकित किया चौ. देवीलाल का नाम
Dabwalinews.com
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह से भी किसानों ने अपने पक्ष में बार बार सत्ता से त्यागपत्र देने की मांग की थी मगर वे सत्ता के मोह में अपने पदों पर काबिज हैं। उन्होंने इस अवसर पर किसानों के समर्थन में न होने से किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी देवीलाल के नाम को कलंकित किया है। भारत सरकार की ओर से लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को आगामी 26 जनवरी तक निरस्त न करने पर किसानों के समर्थन में हरियाणा विधानसभा से इस्तीफे की घोषणा करने वाले इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला किसान जनजागरण अभियान के तहत अपने हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनसे अपने इस्तीफे की स्वीकृति ली। गांव बकरियांवाली, निर्बाण, रूपावास, रायपुर, बरासरी, झोड़कियां, कुतियाना, जमाल, ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, बरूवाली, माधोसिंघाना व मल्लेकां आदि में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नित्य लिए जा रहे जनविरोधी फैसलों से आमजन का जीना दूभर हो गया है। केंद्र सरकार ने अब देश का पेट पालने वाले किसानों के पेट पर लात मारने का निर्णय लेते हुए तीन कृषि कानून लागू किए हैं जिनसे किसान अपने ही खेत में मजदूर बनकर रह जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार के ये तीनों कृषि कानून पूर्ण रूप से प्रभावी हो गए तो फिर किसानों की धान और गेहूं खरीदने वाला कोई नहीं होगा। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर ये तीनों कानून किसानों और कृषि को पूरी तरह से बर्बाद करने वाले हैं। केंद्र सरकार को इन्हें वापस लेने के लिए उस पर दबाव बनाना होगा और ये दबाव जब साबित होगा जब गांव का एक एक किसान सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर धरनारत होगा। इस अभियान के दौरान उन्होंने प्रत्येक गांव में ग्रामीणों से अपना इस्तीफा देने बारे उनका पक्ष जाना तो सभी ग्रामीणों ने एकस्वर में उन्हें किसानों के हितों के लिए इस्तीफा देने की बात कही। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी कहा कि उपचुनाव में वे फिर अभय सिंह चौटाला को ही रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर हरियाणा विधानसभा भेजेंगे ताकि वे भविष्य में भी किसानों व अन्य सभी वर्गों के हितों की लड़ाई लड़ सकें। इस अवसर पर अभियान में उनके साथ पूर्व मंत्री भागीराम, विनोद बेनीवाल, महेंद्र बाना, सुभाष बेनीवाल, दिनेश बेनीवाल, जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा व राजेंद्र बेनीवाल आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
पत्रकारों के समक्ष किए इस्तीफे पर हस्ताक्षर
अपने अभियान के दौरान गांव बरासरी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने अपने इस्तीफे पर हस्ताक्षर करते हुए उसे हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के पास भिजवा दिया जिसमें कहा गया था कि यदि 26 जनवरी तक केंद्र सरकार अपने तीनों कृषि कानूनों को वापस न ले तो उनका हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा स्वीकार किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफा देने के बाद हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा देने वालों की झड़ी लग जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान ग्रामीण उनसे कह रहे हैं कि उनके इस्तीफा देने से ही सही मायने में चौधरी देवीलाल की विरासत आगे बढ़ेगी क्योंकि चौधरी देवीलाल ने भी जनता और किसानों के विरोध में जब भी कोई निर्णय हुए, हमेशा प्राथमिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दिया था।
Source Link -Press Release
No comments:
Post a Comment