कपड़ा व्यापारी की आंखों में मिर्च पाऊडर डालकर एक लाख की नगदी लूटी
Dabwalinews.com
सिरसा शहर की पॉश कालोनियों में शुमार अग्रसेन कालोनी में वीरवार देर सायं बाइक सवार युवकों ने शहर के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी की आंखों में मिर्च पाऊडर डालकर एक लाख रुपये की नगदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।जानकारी के अनुसार चांदनी चौक पर कपड़ों के थोक व्यापार करने वाले मदन लाल ग्रोवर वीरवार रात्रि लगभग सवा नौ बजे स्कूटी पर बैग व टिफिन के साथ घर लौटे। जैसे ही उन्होंने अपने घर का दरवाजा खोलकर स्कूटी अंदर खड़ी करने की कोशिश की, तभी एक युवक उनके नजदीक आया और उनकी आंखों में मिर्च पाऊडर डालकर नगदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। बैग में एक लाख रुपये थे। युवक का दूसरा साथी गली में ही बाइक स्टार्ट करके खड़ा था। घटना के बाद उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचीं और लुटेरों को तलाशने में जुट गई। पुलिस की ओर से घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी मुंह पर मास्क पहने हुए थे। घटना के बाद अग्रसेन कालोनी के निवासियों में दहशत मची हुई है। वर्णनीय है कि इस कालोनी में शहर के बड़े कारोबारियों की रिहायश है।
No comments:
Post a Comment