मेलबोर्न व ब्रिसबेन के बीच चल रहे T20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन काबू

Dabwalinews.com
सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान नोहरिया बाजार सिरसा क्षेत्र से मेलबोर्न व ब्रिसबेन के बीच चल रहे T20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन लोगों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान राजेश कुमार पुत्र जयभगवान निवासी मकान नंबर 421B/3 नांगलोई दिल्ली, रविन्द्र पुत्र सुभाष चंद्र निवासी मकान नंबर आठ गीता भवन वाली गली सिरसा व राहुल पुत्र कृष्ण लाल निवासी मकान नंबर 432, रानियां गेट सिरसा के रूप में हुई है । उन्होने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है । सीआईए निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि स्टाफ की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान भगत सिंह चौक सिरसा के नजदीक मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि मेलबोर्न व ब्रिसबेन के बीच चल रहे T20 मैच पर नोहरिया बाजार सिरसा क्षेत्र में विपिन पुत्र अविनाश के मकान में क्रिकेट मैच पर सट्टा खेला जा रहा है । सीआईए प्रभारी ने बताया कि इस सूचना को पाकर सीआईए टीम ने तुरंत उक्त मकान की दूसरी मंजिल पर रेड की और क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे तीन लोगों को काबू कर लिया । सीआईए टीम ने मौका से आठ लैपटॉप, एक LED, 10 अडॉप्टर छोटे, चार अडॉप्टर लैपटॉप वाले, 11 ब्रॉडबैंड, दो आउटर,आठ एक्सटेंशन बोर्ड, आठ लैपटॉप चार्जर, छ: मोबाइल चार्जर, सात कैलक्यूलेटर, पांच हॉटस्पॉट, चार मोबाइल फोन,लेखा जोखा की 15 छोटी बड़ी नोट बुक व चार रुपए नगदी बरामद की हैं । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई