अनाज मंडी मजदूर यूनियन डबवाली के चुनाव आगामी 28 फरवरी को

Dabwalinews.com
डबवाली -अनाज मंडी मजदूर यूनियन डबवाली के प्रधान व सचिव पद के चुनाव आगामी 28 फरवरी, रविवार को करवाए जाएंगे। इसके लिए चुनाव प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। चुनाव संपन्न करवाने की जिम्मेदारी टोनी अलवरिया, लाला राम खरोड़, राजेंद्र खुंडिया, देसराज होठला व शंकर बागड़ी पर आधारित पांच सदस्यीय कमेटी को सौंपी गई है। इन सदस्यों ने बताया कि वार्ड न. 9 में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में हुई बैठक में कमेटी के समक्ष प्रधान पद के लिए सोम प्रकाश खरेरा व दीपक बागड़ी तथा सचिव पद के लिए किशोरी डाबला व दर्शन फरेंड ने नामांकन दाखिल किए है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को अनाज मंडी के ए-ब्लॉक में स्थित किसान भवन में मतदान का कार्य संपन्न होगा। जो मजदूर आढ़त की दुकानों पर स्थायी तौर पर कार्यरत हैं, वहीं मजदूर 28 फरवरी रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किसान भवन में पहुंचकर अपना वोट डाल सकेंगे। अब की बार यूनियन सदस्यों की नईं सूची के आधार पर वोट डाले जाएंगे और यह सूची शीघ्र ही सार्वजनिक कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान की प्रक्रिया अनाज मंडी मुनीम एसोसिएशन के प्रधान मुकेश जोशी, अजय शर्मा, सुभाष ग्रोवर, कुलविंद्र जोइया व सोमनाथ मिढ़ा की देखरेख में पूरी की जाएगी। इसके उपरांत 28 फरवरी रविवार को ही 5 बजे के बाद वोटों की गिनती होगी व परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई