अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप मांझू का बिश्नोई धर्मशाला डबवाली में हुआ भव्य स्वागत
Dabwalinews.com
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप मांझू, महासभा के अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को पहली बार डबवाली पधारे। चौटाला रोड़ पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला में बिश्नोई सभा डबवाली के अध्यक्ष कृष्ण लाल जादूदा की अध्यक्षता मे बिश्नोई समाज के लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।एडवोकेट मांझू ने सबसे पहले धर्मशाला में स्थित गुरु जंभेश्वर मंदिर में जाकर माथा टेका। इसके बाद धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में सभा की और से एडवोकेट मांझू को शाल ओढ़ाकर व गुरु जांभो जी महाराज का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन, अखिल भारतीय गुरु जंभेश्वर सेवक दल सिरसा, जांभाणी साहित्य अकादमी, शहीद स्मारक समिति व जीव रक्षा सभा के पदाधिकारियों ने भी स्मृति चिह्न देकर एडवोकेट रामस्वरुप मांझू को सम्मानित किया। उनके साथ ही 99 वर्षीय वयोवृद्ध पूर्व विधायक व महासभा के पूर्व अध्यक्ष सही राम धारणियां को भी शाल ओढ़ाकर बिश्नोई सभा की और से सम्मान दिया गया। एडवोकेट मांझू के साथ आए महासभा के सचिव सुशील कुमार भादू, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष गंगा बिशन भादू व पृथ्वी सिंह गिला हिसार को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं, पृथ्वी सिंह गिला ने सहीराम धारणिया को उनके जीवन से संबंधित विभिन्न चित्रों को मिलाकर बनाई गई फोटो एलबम स्मृति चिह्न के तौर पर भेंट की। समाज के अन्य लोगों को भी उन्होंने गुरु जांभोजी के चित्र भेंट किए। इस अवसर पर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए एडवोकेट रामस्वरुप मांझू ने कहा कि समाज में लोगों के बीच कुछ गलत परंपराएं व धारणाएं होती हैं लेकिन समाज के प्रतिनिधियों को उनसे बचते हुए संगठित तौर पर कार्य कर समाज को उत्थान की दिशा में ले जाना होता है। उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों के दौरान उन्होंने भी महासभा में रहकर उतार चढ़ाव के दौर देखे हैं लेकिन फिर भी समाज हित हमेशा सर्वोपरि रखते हुए महासभा के पदाधिकारियों ने स्टीक निर्णय लिए । इस दौरान अच्छी बातों का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को साथ जोड़कर रखा। इसी का परिणाम है कि आज बिश्नोई समाज के लोग भी तरक्की की राह पर अग्रसर हैं व त्रुटि रहित समाज की संरचना में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने सम्मान देने के लिए बिश्नोई सभा डबवाली व समाज के अन्य संगठनों सहित सभी प्रबुद्ध लोगों का आभार जताया। इस मौके पर बिश्नोई सभा के सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बिश्नोई सभा व डबवाली इलाके के बिश्नोई समाज के लोगों की और से एडवोकेट रामस्वरुप मांझू व अन्य पदाधिकारियों का डबवाली पधारने के लिए आभार जताया व साथ वयोवृद्ध सहीराम धारणियां का भी कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर अनिल कुमार धारणिया, कृष्ण कुमार खीचड़, अध्यापक इंद्रजीत, आत्मा राम पटवारी, दिनेश कुमार, इंद्रजीत खीचड़, परविंद्र कड़वासरा, अध्यापक विजय कुमार, रामकुमार धारणियां, जयद्रथ पूनियां, मिठ्ठु राम थापन, देश कमल सीगड़, लोकेश सीगड़, सुरजा राम धारणियां, बनवारी लाल गोदारा, योगाचार्य औमप्रकाश तरड़, भूप सिंह तरड़, रामकुमार, जीत राम पूनियां, शिव कुमार खीचड़, रामेश्वर गोदारा, रामकुमार सुथार, रघुबीर धारणियां, नोबिसन धारणियां, आनंद पूनियां व बड़ी संख्या में समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment