सुबह धुंध में टकराए चार वाहन व सभी ड्राईवर बाल बाल बचे
Dabwalinews.com
ओढ़ा (अशोक गर्ग) राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर सुबह 8:15 बजे चार वाहन आपस में टकरा गए जिसमें तीन ट्रक और एक कार सहित सभी गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ड्राइवरों को मामूली चोटें आई।आज प्रातः धुंध व कोहरा छाने से बाबा रामदेव मंदिर के पास कट पर एक ट्रक के ब्रेक लगाने से पिछले ट्रक की टक्कर हो गई । थोड़ी देर बाद एक तेज गति कार पीछे से ट्रक में टकरा गई। तत्पश्चात एक टाटा 407 गाड़ी ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत यह रही फुटपाथ पर जाली लगी होने के कारण ड्राइवर बाल-बाल बचा और कार पूर्णतया नष्ट हो गई। जोरदार टक्कर की आवाज सुनते ही ओढ़ा ग्रामवासी घटना पर पहुंचने लगे व इस कट को बंद करवाने की मांग करने लगे। उन्होंने लगभग 20 मिनट तक हाईवे को बंद भी रखा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी काशी राम अपने स्टाफ सहित पहुंचकर रोड ट्रैफिक को दरुसर करने लगे । ओढ़ा के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल ने बताया कि इस कट के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्राम पंचायत की ओर से कई बार लिखित रूप में दिया जा चुका है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। रोड जाम की सूचना मिलते ही कालावाली से नायब तहसीलदार रामनिवास मौका पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि अभी कुछ दिनों के लिए पुलिस बेरीकेट लगाया जाएगा व उपरी अधिकारियों और हाईवे अथॉरिटी से बात करके इस कट के साथ स्पीड ब्रेकर लगवाए जाएंगे । उनके आश्वासन पर ग्रामीणों ने रोड खोल दिया और ट्रैफिक आवागमन शुरू हो गया।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment