Breaking News - दिल्ली पुलिस की डबवाली / बठिंडा में बड़ी रेड , दिल्ली से लाए गिया चोरी का माल जब्त , दो को लिया हिरासत में
Dabwalinews.com
डबवाली -रविवार देर शाम अचानक दिल्ली पुलिस की एक टीम ने डबवाली में छापामारी करते हुए दिल्ली से लाए गए चोरी के माल को अपने कब्जे में लेते हुए एक को डबवाली से( दूसरा बठिंडा से ) अपनी हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के एक कारोबारी की निशानदही पर बठिंडा व् डबवाली में एक साथ छापेमारी की और बड़ी मात्रा में CNG गैस किट में इस्तेमाल होने वाले चोरी के सिलेंडर और अन्य सामान व एलॉय व्हील टायर भी जब्त किये।बताया जा रहा है कि रविवार को तिलक नगर दिल्ली की पुलिस बठिंडा रोड पर स्थित शाम सीएनजी गैस किट की शॅाप पर पहुंची और वहां पर दुकान के संचालक संदीप कुमार को चांरी के सामान सहित हिरासत में लेने बाद उसे अपने साथ बठिंडा ले गई और उसकी निशानदेही पर बठिंडा से एक दुकानदार से चोरी के गैस किट के अलावा गैस सिलैंडर व अन्य समान सहित काबू किया ताकि इस रेक्ट का पर्दाफाश हो। आप को बता दे की डबवाली शहर में जब से CNG गैस पंप चालू हुआ है , हर नुकड़ पर गैस किट बचने वालो का काम करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। डबवाली में गैस किट का काम करने वाले लोग बिना किसी सरकारी अनुमति के अपने इस गोरख धंदे को बखूबी सफलता पूर्वक अंजाम देने में लगे है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment