सीएम विंडो का उड़ रहा मजाक,अतिक्रमण हटाने की शिकायत का एक साल बाद भी हल नहीं,सीएम कार्यालय से डीजीपी और एसपी कार्यालय तक घूम आई शिकायत
Dabwalinews.com
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर 2014 से प्रदेश में शुरू हुई सीएम विंडो प्रणाली दिखावटी साबित हो रही है।इस पोर्टल के शुरू होने से लोगों को उम्मीद जगी थी कि प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता आएगी और उनकी समस्याओं का त्वरित निदान होगा। मगर, सिरसा में सीएम विंडो भोथरी हो चुकी है। सैकड़ों शिकायतें आज भी लंबित है। पोर्टल पर आई शिकायतें एक विभाग से दूसरे विभाग में चक्कर ही काटती रहती है लेकिन धरातल पर उनका निदान नहीं होता। ऐसा ही मामला ऑटो मार्केट में अतिक्रमण को लेकर दर्ज करवाई गई शिकायत के मामले में हुआ।ऑटो मार्केट की दुकान नंबर 28 बाबा व्हील्स के संचालक राहुल वर्मा पुत्र जगतपाल व अन्य द्वारा 20 मार्च 2020 को सीएम विंडो पर एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसमें बताया गया कि ऑटो मार्केट में कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। पार्किंग के स्थल पर अपना सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। ऑटो मार्केट नगर परिषद के अधीन आती है। ऐसे में अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेवारी नगर परिषद के अधिकारियों की बनती है। मगर, सीएम विंडो पर दाखिल यह शिकायत सीएम कार्यालय द्वारा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को अग्र-प्रेषित कर दी गई। डीजीपी कार्यालय की ओर से शिकायत एसपी सिरसा कार्यालय को अग्र-प्रेषित कर दी गई। एसपी सिरसा कार्यालय से शिकायत थाना शहर सिरसा को भेज दी गई। थाना शहर की ओर से समस्या का समाधान करवाने यानि अतिक्रमण हटवाने की बजाए यह कहकर डिस्पॉज ऑफ करने का आग्रह किया गया कि शिकायतकत्र्ताओं ने जांच में शामिल होने से इंकार कर दिया है। इसके बाद शिकायत पुन: एसपी कार्यालय, एसपी कार्यालय से डीजीपी कार्यालय और डीजीपी कार्यालय से सीएम कार्यालय लौटा दी गई। साथ ही कहा गया कि शिकायत नगर परिषद से संबंधित है, इसलिए उपायुक्त कार्यालय इस बारे एक्शन लेगा। एक वर्ष का लंबा अरसा बीत चुका है और सीएम विंडो पर दर्ज करवाई गई यह शिकायत जस की तस पड़ी है। समस्या का आजतक कोई निदान नहीं हुआ है।
पुन: शिकायत दर्ज करवाई
ऑटो मार्केट में अतिक्रमण की वजह से हुई बदहाली को दुरुस्त करवाने के लिए स्थानीय दुकानदारों की ओर से पुन: मुख्यमंत्री से गुहार लगाई गई है। राहुल वर्मा व अन्य की ओर से एक वर्ष पूर्व दर्ज करवाई गई सीएम विंडो का हवाला देते हुए समस्या के निदान का आग्रह किया गया है। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिरसा में सीएम विंडो की शिकायतों को कितना नजरअंदाज किया जाता है।
No comments:
Post a Comment