फर्जी फर्मों के लिए दूसरों के कंधों का इस्तेमाल बदस्तूर जारी
Dabwalinews.com
सिरसा। सिविल लाइन सिरसा पुलिस द्वारा दूसरे के नाम पर फर्जी फर्म बनाने का मामला परसों दर्ज किया गया। जिससे साबित होता है कि इस काले कारोबार में दूसरों के कंधों का इस्तेमाल थमा नहीं है। रंगरोगन करने वाले व्यक्ति को बैंक लोन का झांसा देकर उसके दस्तावेजों से फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों का कारोबार कर डाला। पुलिस ने गली रामजी पहलवान वाली निवासी लीलूराम पुत्र दुलीचंद की शिकायत पर बी-ब्लॉक निवासी जितेंद्र मित्तल पुत्र स्वरूप लाल मित्तल के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया था। फर्जी फर्मों के अब तक सामने आए मामलों में यही खुलासा हुआ है कि फर्जी फर्मों के सरगनाओं ने भाले-भाले लोगों को अपने मायाजाल में फांसा। उन्हें कुछ हजार रुपये अतिरिक्त देने का झांसा दिया और उनके दस्तावेजों पर फर्में खड़ी कर दी। इन दस्तावेजों से ही बैंकों में खाते खुलवाए और इन बैंक खातों का स्वयं संचालन किया। इस मामले से एक बार फिर यह प्रमाणित हो गया कि फर्जी फर्मों के सरगना कोई ओर है, जोकि इस काले कारोबार को संचालित कर रहे है। फर्जी फर्मों के मामले में 'एमआरपीÓ को इस साम्राज्य का बादशाह माना जाता है, लेकिन धनबल की वजह से आजतक उनका साम्राज्य बरकरार भी है। मामले की जब निष्पक्ष और गहन जांच होगी, तभी असल गुनहगार सलाखों के पीछे होंगे और भोले-भाले लोगों का बचाव हो सकेगा। बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर फर्जी फर्मों के इन सरगनाओं पर कार्रवाई कब होगी?
मेरे पति अनुपम सिंगला को फंसाया : मनीषा सिंगला
फर्जी फर्मों के मामले में आरोपी अनुपम सिंगला की पत्नी मनीषा पहली बार सामने आई और उन्होंने पूरे मामले में अनेक चौंकाने वाले खुलासे किए।
No comments:
Post a Comment