चोरीशुदा पशु धन के साथ कार सवार दो लोग काबू
Dabwalinews.com
जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने रात्रि नाइट डोमिनेशन में गश्त में चेकिंग के दौरान के मसीता रोड डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे कार में सवार लोगों ने सामने पुलिस पार्टी को देख कर कार को वापस मोड़ कर भागने की कोशिश की तो शक के बिना पर उक्त कार में सवार दो लोगों को काबू कर लिया जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए । इस सबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार बताया कि उक्त कार की तलाशी लेने पर कार से पांच बकरिया बरामद हुई । पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलविंदर उर्फ ज्ञानी पुत्र लक्ष्मण सिंह व इकबाल उर्फ काला पुत्र परमजीत निवासियान हकूवाला के रुप में हुई है । सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान उनके तीन अन्य साथियों के बारे में पहचान कर ली गई है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment